scriptकुलिश जी को काव्‍यांजलि | Poetry on KC Kulish Founder Rajasthan Patrika | Patrika News

कुलिश जी को काव्‍यांजलि

locationनागौरPublished: Mar 22, 2021 12:18:11 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

राजस्थान पत्रिका के संस्‍थापक कर्पूर चंद्र कुलिश की जीवन यात्रा पर समर्पित एक कविता…

कर्पूर चंद्र कुलिश

राजस्‍थान पत्रिका के संस्‍थापक कर्पूर चंद्र कुलिश

टोंक राजस्थान में है सोडा मालपुरा गांव
मार्च बीस , छब्बीस को जन्मा चंद्र कर्पूर
उधार पांच सौ रुपये ले खड़ा किया संस्थान
पत्रकारिता, साहित्य को फिर चमकाया भरपूर

उन्नीस सौ छप्पन में शुरू किया एक पत्र
राजस्थान पत्रिका नाम से जमा दिये थे पैर
निष्पक्ष , निडर, निर्भीक होकर के फिर
सत्य ही लिखता रहा बनकर के एक शेर
लिखता चला फिर जो लिखता रहा
डरा नहीं फिर डटा रहा लेकर के संकल्‍प
सभी मुद्दों को था उठाया प्रमुखता से
कुलिश बना हिंदी पत्रकारिता जनक

छप्पन से चली फिर छियासी तक
सच लिखती रही थी जो अनवरत
शिक्षा हो या चुंगी और हाइकोर्ट
कलम मुद्दों को उठाती रही सतत
शुरू से ही सर्वोपरि रहा पाठक का मन
उसी के इर्द गिर्द चली कुलिश जी की कलम
आपातकाल में भी था जो खूब रहा निडर
सच्चाई को लिखने का रखता था इलम ।।

जयंती पर कुलिश जी को नमन

✍️ महेश कुमार माही
कुचामन सिटी (नागौर, राजस्थान)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो