scriptलॉकडाउन में बाहर घूमने वालों पर पुलिस रख रही सीसी टीवी व ड्रोन कैमरों से नजर | Police are keeping watch on CCTV and drone cameras on in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में बाहर घूमने वालों पर पुलिस रख रही सीसी टीवी व ड्रोन कैमरों से नजर

locationनागौरPublished: Apr 09, 2020 11:25:47 am

Submitted by:

shyam choudhary

Police are keeping a close watch on CCTV and drone cameras on those walking outside in lockdownजिले के बासनी व कुचामन सिटी में लगाए सीसी टीवी कैमरे तो नागौर, पादूकलां व पीलवा में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

drone cameras

पीस कमेटी और शांति कमेटी के साथ प्रशासन कर रहा है बैठक

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन व बासनी में कफ्र्यू की पालना सख्ती से हो, इसके लिए पुलिस हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है। लॉकडाउन के बावजूद अनावश्यक कार्य से वाहन लेकर बाहर निकलने वाले लोगों के वाहन जब्त करने की कार्रवाई तो अनवरत जारी है, साथ ही पिछले दो दिन से पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि एसपी सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी सीसी टीवी कैमरों के दृश्य सीधे अपने मोबाइल पर देख रहे हैं, जिससे यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ दिखाई देता है तो पुलिसकर्मी तत्काल उस स्थान पर पहुंच जाते हैं।
मोबाइल पर देख रहे गली-मोहल्लों की गतिविधियां
एसपी डॉ. विकास पाठक के अनुसार बासनी व कुचामन में जहां सीसी टीवी कैमरे लगाकर उनको सीधा अधिकारियों के मोबाइल से जोड़ दिया है। इन सीसीटीवी कैमरों का सीधा प्रसारण प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा 24 घंटे अपने मोबाइल पर देखा जा रहा है।
घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर विशेष नजर
लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय सहित पादूकलां थाना पुलिस एवं पीलवा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्र में नजर रखी जा रही है, जिससे लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले एवं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन नहीं करने वाले नागरिकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
120 दुपहिया एवं 8 चौपहिया वाहन जब्त
लॉकडाउन के दौरान बुधवार को नागौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से दुपहिया एवं चौपहिया वाहन लेकर घरों से बाहर घूमते वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 120 दुपहिया वाहन एवं 8 चौपहिया वाहन जब्त किए गए।
सख्ती व पारदर्शिता के लिए लगाए कैमरे
लॉकडाउन व कफ्र्यू की पालना सख्ती शत-प्रतिशत कराने एवं उसमें पारदर्शिता लाने के लिए हमने बासनी व कुचामन में सीसी टीवी कैमरे लगाए हैं, जबकि पीलवा व पादूकलां में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।
– डॉ. विकास पाठक, एसपी, नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो