scriptअपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें ग्रामीण | Police help in crime prevention | Patrika News

अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें ग्रामीण

locationनागौरPublished: Oct 30, 2018 09:45:44 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

पांचौड़ी पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित

khinwsar news

अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें ग्रामीण

खींवसर. दीपावली के त्योहार व विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पांचौड़ी पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाधिकारी स्वागत पाण्ड्या ने कहा कि गांव में कैसा भी अपराध होने या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए, ताकि बड़े अपराध को अंजाम देने से पूर्व रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस को समय पर जानकारी नहीं मिलने से बड़ी घटना होने पर भी आरोपित भागने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे में अगर गांव के जागरूक लोग पुलिस की मदद करें तो गांव को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है। थानाधिकारी पाण्ड्या ने कहा कि ग्रामीण पुलिस का पूरा सहयोग करें, ताकि अमन, चैन एवं शांति का माहौल बना रहे। इस दौरान ओमसिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अमीरदीन, पंचायत समिति सदस्य करणसिंह, माडपुरा के उप सरपंच अमरसिंह, आचीणा के पूर्व सरपंच उदाराम काकड़, किशनसिंह चावड़ा सहित सीएलजी सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे। सीएलजी की बैठक में सदस्यों ने मांग रखी कि पांचौड़ी बस स्टेण्ड पर वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते है। जिस कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है तथा लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने पुलिस से वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करवाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करवाने की मांग रखी। इस पर थानाधिकारी पाण्ड्या ने सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो