फसल बीमा के नाम पर ठगे जा रहे गरीब किसान
नागौरPublished: Oct 14, 2023 09:25:55 pm
नागौर. फसल-बीमा कराने एक ई-मित्र पर पहुंचे किसान को जब पता चले कि उसके खेत का बीमा तो किसी दूसरे व्यक्ति ने पहले ही करा लिया है तो उसकी हालत समझी जा सकती है। यानी उसके खेत के फसल बीमा से उसे किसी दूसरे ने वंचित कर दिया। फसल बीमा को लेकर आए दिन तरह-तरह की शिकायत मिल रही है। थानों के अलावा एसपी ही नहीं जिला कलक्टर तक कहीं अकेला तो कहीं पीडि़तों का हुजूम पहुंच रहा है।


फसल-बीमा कराने एक ई-मित्र पर पहुंचे किसान को जब पता चले कि उसके खेत का बीमा तो किसी दूसरे व्यक्ति ने पहले ही करा लिया है तो उसकी हालत समझी जा सकती है। यानी उसके खेत के फसल बीमा से उसे किसी दूसरे ने वंचित कर दिया। फसल बीमा को लेकर आए दिन तरह-तरह की शिकायत मिल रही है। थानों के अलावा एसपी ही नहीं जिला कलक्टर तक कहीं अकेला तो कहीं पीडि़तों का हुजूम पहुंच रहा है।
डेरवा निवासी खींयाराम जाट ने हाल ही श्रीबालाजी थाने में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपने खेत की भूमिका का फसल बीमा करवाने गया तो पता चला कि उसके दोनों खसरों पर लादूराम नामक व्यक्ति ने बीमा करवा दिया। नुकसान की बात तो समझ में आई पर उसके खेत की पॉलिसी करवाने के पीछे कागजात/आईडी/हस्ताक्षर कैसे करके यह हुआ। खींयाराम पहले एसपी के समक्ष पेश हुआ था, बाद में उनके आदेश पर यह मामला दर्ज हुआ। ऐसे ही अनेक मामले इन दिनों नागौर कलक्ट्रेट ही नहीं एसपी कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। कोई ई-मित्र के दस प्रतिशत कमीशन लेकर पूरा मुआवजा दिलाने की शिकायत कर रहा है तो कोई कह रहा है कि बीमा कम्पनी के सर्वेयर और कृषि विभाग के काङ्क्षरदे किसान तक पहुंचते ही नहीं हैं।