scriptजैन समणी वृंद के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश की तैयारियां पूर्ण | preparations completed for the Chaturmasik Mars entry of Samni Vrind | Patrika News

जैन समणी वृंद के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश की तैयारियां पूर्ण

locationनागौरPublished: Jul 03, 2020 10:13:03 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में शनिवार को होगा आयोजन

जैन समणी वृंद के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश की तैयारियां पूर्ण

नागौर. शहर में चातुर्मास करेंगीं समणी सुगमनिधि व समणी सुधननिधि।

नागौर. जैन समणी वृंद का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश शनिवार को होगा। इस बार शहर में जयगच्छाधिपति परम्परा की दो समणी वृंद यहां चातुर्मास करेंगीं। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।

श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में जयगच्छाधिपति आचार्य पाश्र्वचंद्र महाराज, डॉ.पदमचंद्र महाराज की समणी सुगमनिधि व समणी सुधननिधि का चातुर्मास आयोजन होगा। शनिवार सुबह करीब नौ बजे शहर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया जाएगा। (chaturmas 2020) जैन समणी वृंद प्रात: 8.30 बजे माही दरवाजा रोड स्थित एक संस्थान में पहुंचेंगे। यहां से श्रावक-श्राविकाओं के साथ शोभायात्रा के रूप में शहर में प्रवेश किया जाएगा। माही दरवाजा, लोढ़ों का चौक होते हुए समणी वृंद का आचार्य जयमल जैन मार्ग स्थित जयमल जैन पौषधशाला में चातुर्मासिक प्रवेश होगा। प्रवेश के बाद यहां प्रवचन कार्यक्रम होगा। इसके बाद समणी वृंद को प्रवास स्थल लोढ़ों की पोल स्थित लोढ़ा सदन में पहुंचाया जाएगा। (jain samaj nagaur)
श्रावक-श्राविकाओ से सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आग्रह

संघ मंत्री हरकचंद ललवानी एवं सहमंत्री दशरथचंद लोढ़ा ने बताया कि इस दौरान सभी श्रावक-श्राविकाओ से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आग्रह किया गया है। साथ ही कोरोना महामारी के तहत जारी किए प्रशासनिक निर्देशों की पालना को लेकर भी विशेष ध्यान रखने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो