नागौर

टोल वसूली पर निजी बस संचालकों ने जताया विरोध

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 04, 2019 / 06:13 pm

Anuj Chhangani

टोल वसूली पर निजी बस संचालकों ने जताया विरोध

तरनाऊ. नागौर-डीडवाना मार्ग पर स्थित रोल, कटौती व तरनाऊ टोल नाके पर गुरुवार को निजी बस संचालकों ने बसों का टोल लेने का विरोध जताया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में निजी बस संचालकों ने रोल,तरनाऊ व कटौती टोल नाकों पर जाकर विरोध किया तो टोल कम्पनी ने बस संचालकों से दस्तावेज देकर पास बनवाने की बात कही। डूकिया ने बताया कि गुरुवार को रोल,तरनाऊ व कटौती टोल नाकों पर निजी बसों से टोल वसूली करने का विरोध किया गया। इस पर कम्पनी ने निजी बसों को टोल मुक्त कर दिया गया, हालांकि निजी बसों की आरसी व बस मालिक के आधार कार्ड मांगे है जो एक-दो दिन में जमा करवा देगें। उधर दोपहर एक बजे से तीन बजे तक तीनों टोल नाकों पर निजी बस संचालकों ने विरोध जताया। इस दौरान मुकेश कुचामण, सीताराम, सुरेश, चुनाराम, हडमानराम, राजू,जगदीश, ओमप्रकाश सरपंच ईनाणा,कुशाल सरपंच कोलिया, िशवराज, नथुराम, नन्दू ,प्रहलाद, हरेन्द्र,गोविन्द, सुजाराम, सोहनराम, भूपेन्द्र, राजू सहित नागौर-डीडवाना,नागौर-डेगाना रूट पर चलने वाली बसों के संचालक मौके पर मौजूद थे। बस संचालकों के विरोध को लेकर मैनेजर गजेन्द्र ने बताया कि बस संचालक आये थे,उनसे बात हुई है। निजी बस संचालकों से पास बनवाने के लिए बस मालिक का आधार कार्ड व बस की आरसी की फोटो कॉपी मांगी है। जमा करवाने के बाद बसों का पास बनवा दिया जाएगा।

झाड़ेली हुआ टोल मुक्त
जायल . हरिमा टोल पर ग्राम झाड़ेली के ग्रामीणों को भी टोल मुक्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीण टोल बूथ पर पहुंचे। पूर्व सरपंच कुनाराम पोटलिया, पूर्णाराम पोटलिया, लालचन्द शर्मा, पुरखाराम मांजू, देवीलाल धोजक, सहदेव पोटिलया, दियालराम पोटलिया, कमल शर्मा, पवन सहित प्रतिनिधिमण्डल ने टोल बूथ संचालक से ग्राम झाड़ेली को भी शामिल करने की मांग रखी। इस दौरान संबंधित हल्का पटवारी की रिपोर्ट के बाद ग्राम झाड़ेली के वाहनों को भी टोल मुक्त की श्रेणी में शामिल कर लिया।

Home / Nagaur / टोल वसूली पर निजी बस संचालकों ने जताया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.