scriptराजस्थान: Priyanka Gandhi की बनाई फर्जी Facebook ID, और फिर… | Priyanka Gandhi Fake Facebook ID in Nagaur Rajasthan, FIR lodged | Patrika News

राजस्थान: Priyanka Gandhi की बनाई फर्जी Facebook ID, और फिर…

locationनागौरPublished: Feb 25, 2020 10:18:18 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी ( Fake Facebook ID ) बनाकर दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में नागौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी का मुख्यमंत्री योगी पर हमला, उत्तर प्रदेश में अराजकता

जयपुर।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी ( Fake Facebook ID ) बनाकर दलित युवकों को लेकर दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में नागौर कोतवाली पुलिस ( Nagaur Police ) ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सांगवा व हनुमान बाग कॉलोनी निवासी कांग्रेस जिला महासचिव मोतीलाल चंदेल ने रिपोर्ट देकर बताया कि किसी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधाी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर गलत तौर पर पीडि़तों के विरुद्ध अखबार की कटिंग लगाकर प्रियंका का दुषप्रचार किया जा रहा है। ये प्रियंका और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश है।

दोनों पदाधिकारियों की ओर से पेश रिपोर्ट में सम्बन्धित आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो