scriptप्रतियोगिता प्रतिभाओं को तराशने का उचित मंच | Proper forum for cutting competition talents | Patrika News

प्रतियोगिता प्रतिभाओं को तराशने का उचित मंच

locationनागौरPublished: Nov 06, 2018 05:26:15 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

jayal news

प्रतियोगिता प्रतिभाओं को तराशने का उचित मंच

जायल. ग्राम बोडि़न्द खुर्द में सोमवार को बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता समारोहपूर्वक शुरू हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता इन्हें तराशकर उचित मंच व अवसर प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता है, जीत में अति उत्साह व हार में निराश नहीं होकर अपने मनपसन्द खेल के प्रति नियमित अभ्यास कर उत्तरोत्तर आगे बढऩा चाहिए। प्रधान सुनीता सांगवा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास रहता है। पहला सुख निरोगी काया को बताया गया है, खेलकूद से शरीर हष्टपुष्ट व तरोताजा बना रहता है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र डिडेल ने कहा कि खेलने से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का आग्रह किया। युवा नेता जगदीश कड़वासरा, राजेश रलिया सहित कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए। शुभारम्भ मैच जौचिणा वर्सेज मांगलोद के बीच खेला गया जिसमें जौचिणा की टीम विजेता रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो