scriptvideo–डेगाना में निकाली जनाक्रोश रैली, बाजार रहे पूर्णतया बंद | Public anger rally taken out in Degana, market remained completely clo | Patrika News

video–डेगाना में निकाली जनाक्रोश रैली, बाजार रहे पूर्णतया बंद

locationनागौरPublished: Jul 01, 2022 10:57:12 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

डेगाना में दिखा जबरदस्त जनाक्रोश, डेगाना पहली बार रहा पूर्णतया बंद
उदयपुर घटना के विरोध में डेगाना शहर में हिंदू समाज दिखा एकजुटनिकाली विरोध रैली – उपखंड कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन किया-हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया
– राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डेगाना में निकाली जनाक्रोश रैली, बाजार रहे पूर्णतया बंद

डेगाना. सर्व हिंदू समाज की ओर से निकाली गई जनाक्रोश रैली में शामिल पूर्व मंत्री अजयसिंह किलक

डेगाना. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना के विरोध में शुक्रवार को डेगाना शहर पूर्णतया स्वैच्छिक बंद रहा। सर्व हिंदू समाज में पहलीबार आक्रोश देखा गया। मेडिकल स्टोर, व क्लिनिक तक बंद रहे।सर्वे हिंदू समाज के आह्वान पर हजारों की संख्या में आमजन एकत्रित हुए तथा कन्हैया के हत्यारों को फांसी सजा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर आक्रोश जताया। शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली उपखंड कार्यालय पहुंची। वहां पर करीब आधे घंटे तक लोगों ने नीचे बैठ कर धरना प्रदर्शन किया तथा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ये हुए शामिलरैली में पूर्व सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, पंचायत समिति सदस्य डॉ. हनुमान जांजूदा, भाजपा नेता शिव देशवाल, बिरदीचंद तोषनीवाल, छोटूलाल टाक, पूर्व सरपंच डॉ. भंवरसिंह राठौड़, भानुप्रकाश टाक, सुरेंद्र बेनीवाल, मनोहरसिंह किरड, सेवाराम धनवानी, प्रतिपक्ष नेता रामचंद्र डूडी, महेश दिवाकर सहित शहर के दुकानदारों, सर्व हिंदू समाज के लोगों ने जमकर विरोध जताया। हत्यारों को जल्द फांसी देने, पूरे मामले की जांच कर घटना में लिप्त अन्य लोगों और लापवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
कानून व्यवस्था कायम हो: किलकज्ञापन सौंपते हुए किलक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश सरकार को राज्यपाल तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें ,ताकि कानून का राज कायम हो सके। विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी छोटूलाल टाक ने कहा कि इस प्रकार की आतंकी घटना को लेकर जनता में जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने स्थानीय व नागौर जिले में दूसरे राज्यों से आकर रहने वाले संदिग्ध लोगों के इस तरह की आंतकी घटनाओं में लिप्त होने वाले व गुप्त रूप से काम करने वाले संदिग्ध लोगों की भी जांच करनी चाहिए। पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मौके पर भाजयुमो शहर अध्यक्ष सुशील भाम्बू, करणसिंह मिरगानैणी, मनोज शर्मा, एडवोकेट रणजीत डूडी, पार्षद कन्हैयालाल स्वर्णकार, बेनीगोपाल शर्मा, प्रशांत सोनी, पवन पुरोहित, भैराराम सेन, लालाराम गोदारा, नवराजसिंह गिगांलिया, ओमप्रकाश दर्जी, त्रिलोक शर्मा, रविंद्र कुमार, घनश्याम पांडिया, पार्षद नोरत झगडवास सहित काफी लोग मौजूद रहे।
पुलिस-प्रशासन रहा अलर्टरैली व धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट रहा। डीएसपी नंदलाल सैनी, सीआई सुभाष पूनिया सहित पुलिस जाब्ता उपखंड कार्यालय और बाजार में तैनात रहा। उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, तहसीलदार सज्जनराम चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। भाजपा नेता व पंचायत समिति सदस्य डॉ. हनुमान जांजूदा ने भी संबोधित किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जांजूदा के बीच भड़काऊ भाषण नहीं देने को लेकर नोंक-झोंक हुई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c5v2p
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो