scriptHoliday: राजस्थान में इस साल का सबसे बड़ा अवकाश, लगातार 7 दिन तक रहेगी मंडी में छुट्टी | Public Holiday Of 7 Consecutive Days Mandi Vyapar And Industry Association Declared Longest Holiday Of The Year Mandi Remain Closed | Patrika News
नागौर

Holiday: राजस्थान में इस साल का सबसे बड़ा अवकाश, लगातार 7 दिन तक रहेगी मंडी में छुट्टी

Diwali Holiday List: दिवाली अवकाश की वजह से मंडी में एक सप्ताह तक ढेरी बोली नहीं लगेगी। मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ ने निर्णय लेते हुए 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मंडी में अवकाश रखे जाने का निर्णय लिया है।

नागौरOct 26, 2024 / 02:03 pm

Akshita Deora

Mnadi News: राजस्थान में मेड़ता क्षेत्र के साथ ही नागौर जिले के काश्तकारों के लिए यह जरूरी खबर है। मंडी में वर्ष का सबसे लंबी अवधि का अवकाश रहेगा। दिवाली अवकाश की वजह से मंडी में एक सप्ताह तक ढेरी बोली नहीं लगेगी। मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ ने निर्णय लेते हुए 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मंडी में अवकाश रखे जाने का निर्णय लिया है। दीपावली पर्व के मद्देनजर मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ की ओर से लिए गए निर्णय के तहत 7 दिन मंडी में ढेरी नीलामी बोली का कार्य नहीं होगी। व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने बताया कि मंडी में दिवाली पर्व को लेकर 28 अक्टूबर से अवकाश शुरू होगा। इसके अगले दिन 29 अक्टूबर को धनतेरस का अवकाश रहेगा। इसी तरह 30 अक्टूबर को भी मंडी बंद रहेगी। प्रदेश में इस बार दो दिवाली मनाए जाने के चलते मंडी में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, दोनों ही दिन अवकाश रहेगा। इसके पश्चात अगले दिन 2 नवंबर को रामा-श्याम व गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य को लेकर नीलामी बोली नहीं लगेगी। वहीं 3 नवंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहने के कारण कार्तिक मास की शुक्ला तीज यानी 4 नवंबर से ही मंडी में कृषि उपज की ढेरी बोली नियमित रूप से चालू होगी।
यह भी पढ़ें

Good News: दीपावली और छठ पूजा के त्योहार से पहले आई बड़ी खुशखबरी, यूपी और बिहार जाने वालों के लिए चेलगी 5 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, जानें रूट

दिवाली मनाने अपने घरों को जाएंगे पल्लेदार


मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ उपाध्यक्ष व लघु उद्योग भारती मेड़ता इकाई अध्यक्ष रामअवतार चितलांगिया ने बताया कि दीपोत्सव का त्योहार अपने परिजनों के साथ मनाने को लेकर मंडी में काम करने वाले जयपुर, दौसा, अलवर और पड़ोसी राज्य बिहार के पल्लेदार अपने घर जाएंगे। 27 अक्टूबर को मंडी में साप्ताहिक अवकाश रहने की वजह से पल्लेदार 26 अक्टूबर की शाम या फिर रविवार के दिन ही रवाना हो जाएगा। जो वापस 4 नवंबर तक लौटेंगे।

इस साल का सबसे बड़ा अवकाश


उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी में यह वर्षभर में आने वाला सबसे बड़ा अवकाश रहता है। दिवाली पर्व को लेकर मंडी में करीब एक सप्ताह का अवकाश रखा जाता है। वहीं, इसी तरह वित्तीय वर्ष की समाप्ति के अंतिम दिनों में भी व्यापारियों की ओर से लेखा-जोखा सहित कार्य को लेकर 5 से 6 दिनों तक अवकाश रखा जाता है।
यह भी पढ़ें

सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट Winter Weather रिपोर्ट

इधर… समर्थन मूल्य पर भी 3 दिन बंद रहेगी खरीद


इसी तरह सरकारी समर्थन मूल्य केंद्र पर भी दीपावली पर्व को लेकर 3 का अवकाश रहेगा। क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. के मुख्य व्यवस्थापक मांगीलाल शर्मा ने बताया कि मेड़ता के 2 सहित सभी पांचों केंद्रों पर खरीद को लेकर के 30 अक्टूबर तक के टोकन जारी किए हुए हैं। अगले दिन 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक एमएसपी पर मूंग की खरीद दीपावली त्योहार के अवकाश को लेकर नहीं होगी।

Hindi News / Nagaur / Holiday: राजस्थान में इस साल का सबसे बड़ा अवकाश, लगातार 7 दिन तक रहेगी मंडी में छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो