scriptमतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश | Public holiday will be on voting day | Patrika News

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

locationनागौरPublished: Nov 20, 2020 09:55:39 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

पंचायतराज संस्थाओं में चुनाव के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश घोषित

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नागौर. पंचायतराज संस्थाओं में चुनाव के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दिनों में अवकाश निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी एवं अद्र्ध सरकारी कार्यालयों में मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत नागौर, खींवसर, मुंडवा व जायल में 23 नवम्बर को, रियाबड़ी, डेगाना, मेड़ता, भैरुंदा में 27 नवम्बर को, मकराना, परबतसर, कुचामनसिटी, नावां में एक दिसम्बर को डीडवाना, लाडऩूं व मौलासर में 5 दिसम्बर को अवकाश रहेगा।
अभियान प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश
नागौर. नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि अभियान के तहत कार्य करने वाली चयनित स्वयंसेवी संस्थाओं के 50-50 वॉलेन्टियर की लिस्ट तैयार की जाएं। प्रचार के लिए ब्लॉक स्तर पर राजकीय तथा निजी व्यक्तियों को जोडऩे के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर बेहतर काम कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस कार्य में पुलिस, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केन्द्र आदि से समन्वय रखते हुए सहयोग लेने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन में नशा मुक्ति के प्रति जनजागृति लानी चाहिए। सहायक निदेशक रामदयाल मांझु, उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत, स्कूल शिक्षा के मुनीराम, पुलिस निरीक्षक रूपाराम, सीओ स्काउट-गाइड मीनाक्षी भाटी, भगवानाराम तांडी, अंजार आलम आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो