scriptमंगवाना पड़ रहा है पीने का पानी | purchasing for drink water | Patrika News

मंगवाना पड़ रहा है पीने का पानी

locationबैंगलोरPublished: Jun 18, 2017 10:26:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

नहरी पानी तो पहुंचा पर नहीं सुधरा आपूर्ति तंत्र, विगत सप्ताह पूर्व हुआ था नहरी पानी आपूर्ति का उद्घाटन

इंदिरा गांधी नहरी परियोजना का मीठा पानी एक सप्ताह पूर्व जलदाय विभाग के स्वच्छ जलाशय में पहुंचना शुरु हुआ। जिससे लोगों को सूचारू आपूर्ति की आस बंधी, लेकिन ऐसा नही हो सका, अब भी शहर में 7 से 8 दिनों के अंतराल से आपूर्ति हो रही है। शहर में नहरी पानी पहुंचने के बाद भी लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
प्रोजेक्ट सीडब्ल्यूआर स्टोरेज के समीप शहरी तंत्र को आपूर्ति के लिए पम्प हाउस का काम पूरा हो जाने के बाद 10 जून को विधायक नेतडिय़ा ने नहरी स्टोरेज से शहरी स्वच्छ जलाशय के लिए बटन दबाकर शहर को आपूर्ति के लिए पानी का उदघाटन किया। जलदाय विभाग की गौशाला एवं कृषि उपज मण्डी स्थित स्वच्छ जलाशयों में नहरी पानी पहुंचा। नहरी पानी की आपूर्ति आकेली तथा लाम्बाजाटान परियोजना के मिश्रित पानी से यहां शुरू हुई। नगर के बस स्टैंड, गांधी चौक, कुरैशी मोहल्ला सहित नगर के कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति हुई। इसके बावजूद शहरी लोगों की अनियमित आपूर्ति को लेकर शिकायतें बनी हुई है। गर्मी के चलते पानी की खपत अधिक होने को लेकर लोगों को अब भी टैंकरों से पीने का पानी मंगवाना पड़ रहा है। नहरी मीठे पानी की आपूर्ति के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में 49.32 लाख रुपए की लागत से 225 एमएम की 8 इंची 1700 मीटर पाइप लाइन तथा स्टोरेज के समीप पम्प हाउस स्थापित किया गया।
सिर मुंडाते ही पड़े ओले
10 जून को विधायक नेतडिय़ा ने बटन दबाकर जलदाय विभाग के शहरी तंत्र को आपूर्ति के लिए उदघाटन किया। उदघाटन के दूसरे दिन ही नहरी प्रोजेक्ट के गोगेलाव पम्प हाऊस में तकनीकी खराबी आ जाने से मेड़ता की आपूर्ति बाधित हुई। शनिवार को गोगेलाव पम्प से छोड़ा गए नहरी पानी से फिर मेड़ता स्टोरेज लबालब हुआ।

इनका कहना है…
‘वार्ड -15 स्थित जय श्री नगर राम हॉस्पिटल क्षेत्र में 10 दिनों के अंतराल से जलापूर्ति हो रही है। नहरी पानी आने के बाद भी आपूर्ति में सुधार नही आया है।’

संपत कंवर, जयश्री नगर निवासी

‘नहरी पानी को छोडि़ए, खारे पानी को तरसना पड़ रहा है। किसान छात्रावास क्षेत्र में 7 से 8 दिनों के अंतराल में आपूर्ति हो रही है।’
कलावती अग्रवाल, किसान छात्रावास

‘सरगासनी गांव से पीने का मीठा पानी टैंकरो से मंगवाना पड़ रहा है। नहरी पानी आने के बावजूद बलदेवनगर वार्ड- 3 में अभी आपूर्ति में सुधार नही दिखाई दे रहा है।’

मुनीदेवी गुर्जर, बलदेव नगर कॉलोनी

‘शहर के ह्रदय स्थल भकराणियों के मोहल्ले में आपूर्ति व्यवस्था जस की तस है। 7 से 8 दिनों के अंतराल से पानी आ रहा है। ग्रीष्म अवकाश को लेकर परिवार में सदस्यों की संख्या बढऩे से पानी की अधिक आवश्यकता रहती है।’
भगवती देवी मूंदड़ा, भकराणियों का मोहल्ला

‘नहरी पानी पहुंचने का फिलहाल कोई फायदा नही दिख रहा है। जनता कॉलोनी में वही पुराने ढरे से आपूर्ति हो रही है।’

बबीता चौधरी, जनता कॉलोनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो