scriptRain dashes farmers' hopes, crops fail | वीडियो में दे​खिए, बारिश ने किसानों की उम्मीदों को धोया, फसलें पानी-पानी | Patrika News

वीडियो में दे​खिए, बारिश ने किसानों की उम्मीदों को धोया, फसलें पानी-पानी

locationनागौरPublished: Sep 17, 2023 12:57:29 pm

Submitted by:

shyam choudhary

नागौर जिले के मूण्डवा, जायल व नागौर तहसीलों में बारिश से करोड़ों का नुकसान

नागौर जिले के मूण्डवा, जायल व नागौर तहसीलों में बारिश से करोड़ों का नुकसान
नागौर जिले के मूण्डवा, जायल व नागौर तहसीलों में बारिश से करोड़ों का नुकसान

नागौर. जिले में करीब डेढ़ महीने बाद शनिवार शाम को हुई अच्छी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में काटकर सुखाने के लिए रखी फसलें पानी में डूब गई, जबकि बाजरा सहित अन्य खड़ी फसलें भी तेज हवा के कारण धराशायी हो गईं। शनिवार शाम को आई तूफानी बारिश से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि नागौर जिले में 29 जुलाई को मानसून की बारिश पर ब्रेक लग गया था। पूरे अगस्त माह में बारिश नहीं हुई। इससे नागौर, खींवसर सहित जिले की अन्य तहसीलों में खरीफ की फसलें धूप में जल गई, जिससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ा। जिले के मूण्डवा, जायल, मेड़ता तहसीलों के कुछ गांवों में मूंग, बाजरा, ग्वार व अन्य फसलों का थोड़ा-बहुत उत्पादन होने की उम्मीद किसानों को थी और इसी उम्मीद में पिछले करीब 15 दिन से किसान कटाई कर रहे थे, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश होने से थ्रेसिंग में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.