नागौर

बारिश में चली हवाओं ने कंपकंपाया

नागौर शहर में शाम साढ़े सात बजे हुई बारिश से बदला मौसम, शाम को हुई अचानक बारिश से वातावरण में बढ़ी ठंडक

नागौरNov 14, 2018 / 11:41 am

Sharad Shukla

Rain winds shiver

नागौर. शहर में मंगलवार शाम के बाद अचानक मौसम बदला, और शाम को करीब साढ़े सात बजे हुई बारिश से वातावरण में ठंडक बढ़ गई। शहर की सडक़ों पर जहां-तहां गिरा पानी लोगों को सर्द हवाओं का एहसास कराने के साथ परेशान करता रहा। इधर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के काश्तकारों के चेहरे पर उत्साह से चमकते रहे। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश से सर्दी बढऩे पर फसलों को इसका फायदा मिलेगा।
दिनभर हुई तेज धूप के बाद शाम को मौसम में आए परिवर्तन के बाद तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान थोड़ी देर के लिए हुई तेज बारिश से पूरा वातावरण ठंडा हो गया। बारिश की वजह से तेज चल रही हवाओं की चुभन लोगों को परेशान करती रही। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को। बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन, केन्द्रीय बस स्टैंड पर ट्रेनों व बसों का इंतजार करते यात्रियों को हवाएं परेशान करती रही। बाजारों में भी बारिश के बाद कई दुकानों के शटर गिर गए, और पूरा बाजार लगभग बंद नजर आया। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश खेती के लिए बेहद फायदेमंद रहेगी। खेतों में मिट्टी को न केवल नमी मिलेेगी, बल्कि बारिश के कारण तेज ठंडी हवाओं की वजह से फसलों को भी विकसित होने की ताकत मिलेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.