scriptलगाए नारे, चेताया धेर्य की परीक्षा न लें रोडवेज प्रबन्धन | Raising slogans, warned not to test patience, roadways management | Patrika News

लगाए नारे, चेताया धेर्य की परीक्षा न लें रोडवेज प्रबन्धन

locationनागौरPublished: Jul 27, 2021 09:45:24 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. रोडवेज में अनुबंधित बसों की संचालन संख्या बढ़ोत्तरी करने के विरोध में मंगलवार को धरना जारी रहा। राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनरतले कर्मचारियों ने कोविड नियमों की पालना करते हुए नारे लगाए

Raising slogans, warned not to test patience, roadways management

Nagaur. Rajasthan State Roadways Employees United Front Strike

नागौर. रोडवेज में अनुबंधित बसों की संचालन संख्या बढ़ोत्तरी करने के विरोध में मंगलवार को धरना जारी रहा। राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनरतले कर्मचारियों ने कोविड नियमों की पालना करते हुए नारे लगाए, और रोडवेज प्रबन्धन को आगार किया कि वह प्रावधानों की अवहेलना न करे, अन्यथा हालात बिगड़ जाएंगे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि न तो रोडवेज कर्मियों को वेतन समय पर मिलता है, और न ही आज तक सातवें वेतनमान का लाभ मिल पाया। यही नहीं, विभिन्न मदों में बकाया राशि नहीं मिलने के कारण पैसों के अभाव में कुछ लोगों की मृत्यु तक हो गई। प्रबन्धन को शर्म आनी चाहिए कि पिछले कुछ समय से संभाग स्तर पर आय में पहले नंबर पर होने के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। धरने में संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मेहराम फरड़ोदा, एटक कार्यकारी अध्यक्ष शिवदानराम, अमीरद्दीन, देवाराम जाखड़, बस्तीराम खोजा, घनश्याम चौधरी, राजेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश मुण्डेल, जगराम मुण्डेल, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीशराम इनाणियां आदि मौजूद थे।
जरूरतमंद परिवारों को दिया भोजन किट
नागौर. इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से शहर की भार्गव मोहल्ले में शनिदेव मंदिर के पास जरूरतमंद 60 परिवारों का भोजन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि सोसायटी की ओर से कोविड के दौरान ऐसे लोगों की सहायता के लिए सतत कार्य किए गए, ताकी जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस दौरान मिठूराम, जस्साराम, सीताराम तांडी, नारायणराम धायल व हरिराम जाखड़ आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो