scriptउम्मीदवारों के खर्च को लेकर अब आई ये बड़ी खबर | Rajasthan Assembly Election 2018 : Candidate expenditure news | Patrika News

उम्मीदवारों के खर्च को लेकर अब आई ये बड़ी खबर

locationनागौरPublished: Nov 28, 2018 08:50:54 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Acceptance from the returning officer before election meeting compulso

Acceptance from the returning officer before election meeting compulso

नागौर. विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत नागौर जिले में विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लेखों का निरीक्षण संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में चल रहा है। यह लेखा परीक्षण विधानसभा क्षेत्र वार अलग-अलग निर्धारित तिथियों पर होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (उम्मीदवार एवं लेखा) के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लेखों का परीक्षण करने के लिए आगामी प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 1 व 5 दिसम्बर को दोपहर एक से पांच बजे तक, विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में 30 नवम्बर व 04 दिसम्बर को दोपहर दो से पांच बजे तक, विधानसभा क्षेत्र जायल में 30 नवम्बर व 4 दिसम्बर को सुबह दस से, विधानसभा क्षेत्र नागौर में 1 तथा 5 दिसम्बर को दोपहर साढे तीन बजे से उम्मीदवारों के लेखों का निरीक्षण किया जाएगा।


पर्यवेक्षकों से किया जा सकता है सम्पर्क
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र खींवसर में 1 तथा 5 दिसम्बर सुबह ग्यारह बजे, मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 30 नवम्बर तथा 4 दिसम्बर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक, डेगाना विधानसभा क्षेत्र में 30 नवम्बर तथा 4 दिसम्बर, मकराना विधानसभा क्षेत्र में 2 व 6 दिसम्बर तथा परबतसर विधानसभा क्षेत्र में 1 व 5 दिसम्बर को कार्यालय समय में तथा नावां विधानसभा क्षेत्र में 30 नवम्बर व 04 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित समय पर उम्मीदवारों के लेखों का निरीक्षण किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र लाडनूं, डीडवाना, जायल के पर्यवेक्षक डाक बंगला डीडवाना तथा विधानसभा क्षेत्र नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना के पर्यवेक्षक विश्राम गृह नागौर व मकराना, परबतसर व नावां के पर्यवेक्षक डाक बंगला परबतसर में निवासरत है। सभी पर्यवेक्षकों से सुबह साढ़े नौ बजे से सुबह दस बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो