scriptखुश खबरी : आवास खरीद में मिलेगा योजनाओं का लाभ | Rajasthan Housing Board E Auction : Applicant get Benefit of PMAY | Patrika News

खुश खबरी : आवास खरीद में मिलेगा योजनाओं का लाभ

locationनागौरPublished: Sep 19, 2019 11:50:31 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

Rajasthan Housing Board e Auction : राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेश भर में ई ऑक्शन के माध्यम से बेचे जा रहे मकानों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलेगा। मंडल मकानों की ई ऑक्शन के लिए छह कॉल सेंटर पर देगा जानकारी।

खुश खबरी : आवास खरीद में मिलेगा योजनाओं का लाभ

Rajasthan Housing Board E Auction : Applicant get Benefit of PMAY

नागौर. राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेश भर में ई ऑक्शन के माध्यम से बेचे जा रहे मकानों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलेगा। मंडल प्रदेश के 42 शहरों में 9605 मकानों की बिक्री कर रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के अनुसार ई ऑक्शन में सफल रहे बोलीदाता प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ भी नियमानुसार ले सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 3 लााख रुपए तक की वार्षिक आय वाले पात्र आवेदकों को डेढ लाख रुपए तक का अनुदान केन्द्र सरकार की ओर से देय होता है। इसका लाभ मंडल के आवेदकों को भी मिलेगा। Ward Reservation lottery


अवकाश के दिन भी मिलेगी जानकारी
अरोड़ा के अनुसार 3 से 18 लाख रुपए की वार्षिक आय वाले आवेदक बैंक से लोन लेने की स्थिति में ब्याज पर अधिकतम 2.67 लाख रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ई ऑक्शन को लेकर मंडल कॉल सेंटर लाइनें भी चालू कर रहा है, जो 20 सितम्बर से काम करना शुरू करेगा। छह टेलीफोन लाइन वाले कॉल सेंटर पर सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्पर्क कर ऋणात्मक ई ऑक्शन के बारे में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। यह कॉल सेंटर ई ऑक्शन समाप्ति तक लगातार 4 अक्टूबर तक कार्य करेगा व अवकाश के दिन भी खुला रहेगा। Nagaur Latest Hindi news


केवी भवन निर्माण से जगी उम्मीद
कॉलोनी के पास केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होने से भी लोगों को उम्मीद जगी है कि कॉलोनी का विकास होगा। पॉलीटेक्निक कॉलेज, कृषि कॉलेज व मॉडल स्कूल पहले से ही संचालित हैं। ई ऑक्शन के जरिए मकानों की बिक्री होने पर लोगों को बालवा रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलोनी की दशा सुधरने की उम्मीद जगी है। 2013 में कब्जा लेने के बावजूद लोग वहां रहने का मन नहीं बना पाए हैं तो कुछ आवंटियों ने कब्जा वापस देकर रिफंड ले लिया। कॉलोनी में जरुरतमंद लोगों द्वारा रहवास शुरू करने से कॉलोनी का विकास होगा। Nagaur RHB latest hindi news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो