scriptNagaur Loksabha election 2019 Result : नागौर का सांसद ज्योति मिर्धा या हनुमान बेनीवाल : फैसला कल | Rajasthan Loksabha election 2019 Result : Beniwal or Jyoti Mirdha | Patrika News

Nagaur Loksabha election 2019 Result : नागौर का सांसद ज्योति मिर्धा या हनुमान बेनीवाल : फैसला कल

locationनागौरPublished: May 22, 2019 12:40:16 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

नागौर लोकसभा सीट परिणाम Nagaur loksabha Seat result 2019 पर देश की निगाहें

hanuman beniwal and Jyoti mirdha

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2019 Result : Eyes on Nagaur loksabha Seat

नागौर. लोकसभा चुनाव परिणाम loksabha Election 2019 Result में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। गुरुवार को मतगणना से मिलने वाले रुझान व शाम तक जारी परिणाम से यह साफ हो जाएगा कि नागौर से दिल्ली का टिकट किसे मिलेगा और किसका टिकट कटेगा। प्रदेश ही नहीं देश की नजरें भी नागौर सीट Nagaur loksabha seat पर टिकी हुई है। जनता के मूड का निर्णय तो कल होगा, लेकिन परिणाम को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर जारी है। राजनीतिक हलकों में जहां एनडीए व कांग्रेस दोनों ही दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वहीं जनता भी अपने अपने हिसाब से परिणाम पर विश्लेषण करने में जुटे हैं।

नागौर पर टिकी देश-प्रदेश की निगाहें


सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
सट्टा बाजार कभी बेनीवाल hanuman beniwal तो कभी ज्योति मिर्धा Jyoti Mirdha की जीत बता रहा है। नागौर जिला मुख्यालय स्थित श्री बीआर मिर्धा कॉलेज BR Mirdha College में मतगणना Counting को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई है। न्यूनतम 17 व अधिकतम 19दौर की मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। सभी केन्द्रों की मतगणना पूरी होने के बाद पांच-पांच हर विधानसभा से पांच-पांच मशीनों का चयन कर इनके डिजिटल अंकों का मिलान कर वीवीपेट की पर्चियों की गणना की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो