scriptMLA रामनिवास गावड़िया की माता के निधन से राजनीति जगत में शोक, डिप्टी CM पायलट, बेनीवाल समेत कई नेताओं ने जताया दुःख | Rajasthan : Nagaur's Parbatsar Mla Ramniwas Gawriya Mother Death | Patrika News

MLA रामनिवास गावड़िया की माता के निधन से राजनीति जगत में शोक, डिप्टी CM पायलट, बेनीवाल समेत कई नेताओं ने जताया दुःख

locationनागौरPublished: Aug 18, 2019 09:23:47 pm

Submitted by:

rohit sharma

Parbatsar Mla Ramniwas Gawriya Mother Death : MLA Ramniwas Gawriya की माता के निधन की खबर से राजनीति जगत में शोक छा गया। राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और विधायक गावड़िया को ढांढ़स बंधाया। उप मुख्यमंत्री Sachin Pilot, Nagaur MP Hanuman Beniwal समेत कई नेताओं ने Tweet कर शोक व्यक्त किया।

MLA Ramniwas Gawriya

MLA Ramniwas Gawriya

नागौर। परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ( Ramniwas Gawriya ) की माता के निधन की खबर से राजनीति जगत में शोक छा गया। राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और विधायक गावड़िया को ढांढ़स बंधाया। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ), नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
बता दें कि परबतसर विधायक ( Parbatsar MLA ) रामनिवास गावड़िया की माता का शनिवार देर रात निधन हो गया था। वहीं, रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजनीति जगत की कई हस्तियां उनके अंतिम अंतिम संस्कार में शामिल हुई।

https://twitter.com/RamniwasGawriya?ref_src=twsrc%5Etfw

Nagaur MP हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख

आरएलपी प्रमुख ( RLP Chief ) और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने भी परबतसर एमएलए की माता के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने Tweet करते हुए लिखा

‘हमारे नागौर जिले की परबतसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक @RamniwasGawriya जी की माताजी के आकस्मिक निधन के समाचार हृदय विदारक है, जीवन में मां का छोड़कर चले जाना सबसे बड़ी क्षति है परंतु ईश्वर की इच्छा के आगे हमारी कोई मर्जी नही चलती! परमात्मा दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे’

https://twitter.com/RamniwasGawriya?ref_src=twsrc%5Etfw

छात्र राजनीति में सक्रिय, फिर बने MLA

आपको बता दें कि छात्र राजनीति में सक्रिय रहे रामनिवास गावड़िया को कांग्रेस ( Rajasthan Congress ) ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए परबतसर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। गावड़िया ने विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रत्याशी मानसिंह किनसरिया को हराया करीब 14 हजार वोटों से हराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो