पुष्कर सरोवर में स्नान कर लौट रहे पति-पत्नी सहित तीन को ट्रोले ने कुचला
नागौरPublished: Jul 15, 2023 10:19:04 pm
बाइक पर सवार होकर तीनों लोग पुष्कर से स्नान कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तीनों मृतक लाई (मेड़तारोड) निवासी, पादूकलां बायपास पर शाम करीब साढ़े 5 बजे की घटना


Rajasthan Road Accident: 3 killed in Nagaur Accident
पादूकलां (नागौर ). अजमेर-बीकानेर हाई-वे 58 पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार तीन जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों शव ट्रोले के नीचे फंस गए। जिनको क्रेन ओर जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पादूकलां पुलिस भी मौके पर पहुंच तीनों शवों को 108 एम्बुलेंस में राहगीरों की मदद से पादूकलां अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए।