नागौर

शोभायात्रा में नजर आई राजस्थानी सांस्कृतिक विशेषताएं

Nagaur patrika latest news.खेल ज्योति के साथ निकली यात्रा में गूंजते रहे संगीतNagaur patrika latest news

नागौरOct 20, 2019 / 12:36 pm

Sharad Shukla

Rajasthani cultural features seen in the SHOBHAYAYTA

नागौर. विद्या भारती खेल परिषद के प्रभारी हेमचंद्र तथा मुखतेज सिंह बदेसा सह सचिव विद्या भारती खेल परिषद ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती व भारत माता माता का अर्चन कर इसका शुभारंभ किया । राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के लिए खेल ज्योति यात्रा निकली।

गांवों में से अस्सी प्रतिशत टिड्डियों को मारने का किया दावा

यात्रा का शुभारंभ हनुमान बाग चेनार स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ । यह यात्रा वाहन रैली के रूप में विजयवल्लभ चौराया , दिल्ली दरवाजा , गांधी चौक , किले की ढाल , नकाश दरवाजा , रेलवे स्टेशन चौराहा , नयादरवाजा , माही दरवाजा से होती हुई राठौड़ी कुआं के रास्ते शारदापुरम् स्थित खेल मैदान में पहुंची । यात्रा के प्रारंभ में शारदा बालिका निकेतन की बहनों ने घोष वादन के साथ यात्रा का शुभारंभ कराया । इस अवसर पर मारुतनंदन शारदा बाल निकेतन के भैया और बहिनें विभिन्न महापुरुषों के वेश धारण करके तथा राजस्थानी वेश पहनकर यात्रा में शामिल हुए।

नागौर में रेगिस्तानी से आए हरियाली के लुटेरोंका हमला

इस अवसर पर विद्या भारती के जोधपुर प्रांत सचिव महेंद्रकुमार , प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख रूद्र कुमार शर्मा , आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने ज्योति प्रज्जवलित की । पूर्व छात्र परिषद शारदा बाल निकेतन के तत्वावधान में इस खेल ज्योति यात्रा कार्यक्रम हुआ । पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़ , सचिव शरद जोशी , प्रवीण शर्मा , डॉ पवन परिहार उपाध्यक्ष , श्रेणिक चौधरी , मुकुल चौधरी , गंगासिंह भाटी , पन्नालाल सोलंकी , सुमित , महेश सोनी , अशोक बरड़वा , महेंद्र गहलोत कृष्णगोपाल सोलंकी , विनोद जोशी , रेणुका पुरोहित , मनमोहन भाटी सहित अनेक पूर्व छात्र भी इसमें शामिल थे ।ें

चुरू १७ एवं १९ वर्षीय एथलीट का बना विजेता

त्यागी मार्केट से घोष वादन के साथ इस यात्रा की अगवानी की गई तथा घोष वादन के साथ यात्रा शारदापुरम् स्थित खेल मैदान पहुंची। यहां खेल ज्योति को स्थापित किया गया ।ें खेलो इंडिया में आठवीं रैंक पर रही विद्यालय की बहन पूजाकंवर तथा विद्यालय की बहन समीम भी रही । वाहन रैली को राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम अरावकर, राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार ,चेनार बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनन्त राम अग्रवाल एवं ट्रस्टी चंद्रप्रकाश अग्रवाल , पुरूषोत्तम कुमार जोशी ने भगवा झंडी दिखा कर प्रारम्भ की ।

्रेक न, खेल मैदान, खेतों में अभ्यास कर जीता गोल्ड

इस अवसर पर हेमचन्द्र एवं शिवप्रसाद क्षेत्रीय संघठन मंत्री और विधायक मोहनराम चौधरी भी उपस्थित थे। इसके पूर्व सुबह शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालक- बालिका खिलाडिय़ों व अधिकारी व दल प्रभारियों का सामूहिक रूप से प्रार्थना हुई । इस प्रार्थना कार्यक्रम में एकता मंत्र , एकात्मता स्तोत्रम् तथा सरस्वती वंदना का समवेतगान किया गया । विभिन्न भाषा भाषी बालकों ने संस्कृत में सामूहिक वंदना बोल कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Hindi News / Nagaur / शोभायात्रा में नजर आई राजस्थानी सांस्कृतिक विशेषताएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.