scriptसांस्कृतिक कार्यक्रम में जीवंत हुई राजस्थानी लोक संस्कृति | Patrika News
नागौर

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीवंत हुई राजस्थानी लोक संस्कृति

10 Photos
1 year ago
1/10

रामदेव पशु मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या नागौर. मानासर क्षेत्र में चल रहे राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में पशुपालकों एवं शहरवासियों का मनोरंजन करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक

2/10

कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने नृत्य व गायन की ऐसी प्रस्तुतियां दी कि सर्द रात में भी बड़ी संख्या में दर्शक कार्यक्रम समाप्ति तक जमे रहे।

3/10

्यक्रम की शुरुआत पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अजय शर्मा, सहायक निदेशक प्रद्युन्न सिंह देथा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की।

4/10

पारम्परिक राजस्थानी लोक संगीत के साथ-साथ सूफी, कव्वाली व बॉलीवुड के गीतों की प्रस्तुतियों के साथ कालबेलिया व घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी।

5/10

राष्ट्रीय उस्ताद बिस्मिल्लाह सम्मान प्राप्त बाड़मेर निवासी मूंगर खां व उनके साथियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी, जिससे राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठी।

6/10
7/10

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे संगीत नाटक अकादमी से राष्ट्रीय उस्ताद बिस्मिल्लाह सम्मान प्राप्त बाड़मेर निवासी मूंगर खां व उनके साथियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी, जिससे राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठी।

8/10
9/10

रामदेव पशु मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या

10/10
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.