scriptजैन मंदिर से निकली समवशरण की रथयात्रा | Rath Yatra from the Jain Temple | Patrika News

जैन मंदिर से निकली समवशरण की रथयात्रा

locationनागौरPublished: Oct 16, 2018 08:57:31 pm

Submitted by:

shyam choudhary

भक्तामर पाठ का भव्य आयोजन

nagaur hindi news

nagaur news

नागौर. सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा मंगलवार को सुबह चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर से भव्य समवशरण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रमेश चन्द जैन ने बताया कि भण्डारियों की गली स्थित श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान चन्द्रप्रभू की समवशरण की यात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान को रथ में विराजमान करने का शौभाग्य संजय पाटनी को, रथ का सारर्थी बनने का सौभाग्य बालचंद पदमचंद पाटनी को, खंजाची का सौभाग्य जीवराज पाटनी एवं भगवान के चंवर ढूलाने का सौभाग्य सुभाष बडज़ात्या एवं जीवराज को मिला। यात्रा भण्डारियों की गली होते हुए तिगरी बाजार, बर्तन बाजार, काजियों का चौक, लंबी गली, धनसुख विलास, तेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर, मच्छियों का चौक, काठडिय़ों का चौक, आजाद चौक होते हुए नकाश गेट स्थित बीसपंथी दिगम्बर जैन नसिया पहुंची। जहां पर भगवान दो दिन विराजमान रहेंगे। समवशरण यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया एवं भगवान की आरती की गई। रथयात्रा में भजनों की सुंदर प्रस्तुति के साथ सकल दिगम्बर जैन समाज के लोग हजूरिया गाते हुए चल रहे थे। भगवान के रथ के पीछे महिलाएं भजनों की प्रस्तुति करती हुई चल रही थी। रथयात्रा में समाज के जीवराज पाटनी, ओम सबलावत, मिश्रीलाल, सागरमल, नरेश, नेमीचंद, महेन्द्र पहाडिय़ा, विनोद, जेके जैन सहित कई लोग मौजूद रहे। मंदिर के सचिव सनत कानूगो ने बताया कि नसीया में 17 व 18 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से 24 तीर्थंकरों की पूजा की जाएगी। जिसमें समाज के अनेक लोग शामिल रहेगें।

भक्तामर पाठ का भव्य आयोजन

मंगलवार को शाम 7.30 बजे से चन्द्रप्रभू भगवान के रथ आगमन के उपलक्ष में नसिया में भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें 48 अर्घ चढ़ाए गए। विश्व शांति के लिए भक्तामर महामंत्र के अड़तालिश पदों का सामूहिक पाठ अड़तालिश दीपक के साथ किया गया। जाप के समय सनत कानूगो,रमेश चंद, राकेश, पवन कानूगो, विनोद जैन, रवि जैन,राजेश शाह, जिनेन्द्र, मनोज जैन, स्वीटी जैन, रेखा जैन, शशि जैन, जया, मंजू मुन्नी देवी, भारती, रीना शाह, इत्यादि सभी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो