scriptबाल अपचारियों के पास पहुंचकर पूछा उनका हाल | Reaching the child abusers and asked their condition | Patrika News

बाल अपचारियों के पास पहुंचकर पूछा उनका हाल

locationनागौरPublished: Jul 28, 2021 11:02:35 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. बाल सम्प्रेषण गृह का किया निरीक्षण

Reaching the child abusers and asked their condition

Nagaur. TAlluka Legal Services Committee President and Additional District and Sessions Judge No. 1 Israr Khokhar inspecting Children’s Communication Home

नागौर. ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक इसरार खोखर ने बाल सम्प्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल गृह में सफाई, भोजन व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पाई गई कमियों को दुरस्त करने करने के लिए बाल सम्प्रेषण गृह के प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बाल अपचारियों से वार्ता कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा, लेकिन कोई विशेष बात सामने नहीं आई। इसके साथ ही विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाल श्रम कानूनी अपराध है के संबंध में कानूनी जानकारी दी व नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के उपाय बताए गए। इसमें निजी सहायक श्री संजीव कुमार वर्मा, पैनल व अन्य बाल सम्प्रेषण गृह स्टॉफकर्मी आदि मौजूद थे।
लाभकारी योजनाओ से ग्राहकों को जोडऩे पर बल
नागौर. राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जैन बैंक की 13 शाखाओं की व्यवसाय प्रगति व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान प्रत्येक ग्राहक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा, रूपे कार्ड, अटल पेंशन योजना की सुरक्षा का कवच उपलब्ध कराने का आह्वान किया। कोविड 19 सरीखी कठिन परिस्थिति में बीमा योजनाओं के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित कर इससे जोडऩे का कार्य होना चाहिए। इससे ग्राहक के साथ ही बैंक की आर्थिक स्थिति भी सुदृण होती है। फसल बीमा का प्रीमियम सही मात्रा में सही फसल का समय पर भेजकर बैंकर्स किसानों का भला करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नागौर की क्षेत्रीय शाखा का भी निरीक्षण किया। इसमें नेटवर्क महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबन्धक पंकज भार्गव, वरिष्ठ प्रबन्धक परिचालन सतीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक व्यवसाय महेन्द्र सिंह मीना आदि थे। इसके पूर्व जैन का लाडनू के जैन विश्व भारती के केम्पस में स्वागत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो