scriptपोल पर लगे मीटर ले रहे हवा की रीडिंग | Readings of wind carrying meters on pole | Patrika News

पोल पर लगे मीटर ले रहे हवा की रीडिंग

locationनागौरPublished: Oct 25, 2018 12:14:37 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

https://www.patrika.com/nagaur-news/

mundwa

पोल पर लगे मीटर

मूण्डवा। शहरी क्षेत्र में हाल ही में लगाए जा रहे बिजली के नए मीटरों से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं के घरों के बाहर लगे मीटर हटाकर इन दिनों खंभों पर मीटर लगाने का अभियान चला रखा है। जिसके लिए शहर में दिनभर बिजली कटौती की जा रही है। खंबे पर लगे मीटर मानों हवा की रीडिंग ले रहे है, जिन उपभोक्ताओं के कभी-कभार ही हजार रुपए का बिल आता था, अब उन्हें हजारों का बिल थमाया गया है। ऐसा ही वाकया मूंडवा नगरपालिका क्षेत्र के तेलियों के मोहल्ले में सामने आया है। परेशान उपभोक्ता सोमवार को सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने विरोध जताया। उपभोक्ताओं का कहना था कि अब तक उनका औसत 600 से 1000 रुपए तक का बिल आता था। अब यह आंकड़ा हजारों में पहुंच गया है। इतनी तो आमदनी नहीं होती बिल भर पाना संभव नहीं है। उन्होंने इस रीडिंग पर भी सवाल उठाए। बड़ी संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं से सहायक अभियंता नवीन तंबोली तथा महेश चरण पाराशर ने समझाइश की। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि मीटरों की मौके पर ही जांच करवाई जाएगी। उसी के अनुरूप बिल संशोधित किए जाएंगे।घरेलू कनेक्शनों पर हजारों का बिल देख कर उपभोक्ताओ में गहरा रोष है। अनवर तेली को 4459 यूनिट के लिए 33589 का बिल थमाया गया है। इसी प्रकार रफीक तेली के 16381 रुपए का, सत्यनारायण के 13386 रुपए का, नैनूं खां के 11782 रुपए का, मांगू खान को 8356 रुपए का, गुलाब खान के 12715 रुपए का बिल आया है। यह तो कुछ उपभोक्ताओं का उदाहरण है। इस प्रकार कई उपभोक्ताओं को बिजली के बिल का झटका लगा है। फोटो कैप्शन. मूंडवा के अनवर तेली के नाम से आया ते 33589 रुपए का बिल।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो