scriptजीरा, चना, तारामीरा की रिकार्ड बुवाई ने बनाया औसत, जौ, गेहूं में पिछड़े | Record sowing of cumin, chana and taramira made average, backward in b | Patrika News

जीरा, चना, तारामीरा की रिकार्ड बुवाई ने बनाया औसत, जौ, गेहूं में पिछड़े

locationनागौरPublished: Dec 02, 2019 10:57:27 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika latest news.नागौर जिले में अब तक रबी की बुवाई हुई बुवाई में चना छोडकऱ अन्य परंपरागत फसलों में स्थिति औसत रही है।Nagaur patrika latest news

chana -gram

chana -gram

Nagaur patrika latest news.नागौर. रबी की बुवाई में जीरा एवं तारामीरा की रिकार्ड बुवाई ने विभाग को आंकड़ों में लक्ष्य से डेढ़ गुना ज्यादा का औसत प्राप्त करा दिया, लेकिन परंपरागत फसलों की बुवाई में फिर भी पीछे रह गए। बुवाई कुल लक्ष्य के 147.57 प्रतिशत तक इस बार पहुंच गई है। हालांकि गत वर्ष के आंकड़ों से यह औसत अच्छा तो रहा, मगर गेहूं, जौ एवं सरसों में यह आंकड़े अपेक्षा से कम रहे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस माह के पहले के सप्ताह में पूर्व में हुई बरसात ने फसलों को राहत दी है। अब सबकुछ ठीक रहा तो फिर इस साल रबी का उत्पादन पिछले की अपेक्षा बहुत बेहतर रहेगा।

नागौर ने लिया प्लास्टिक मुक्त महाभियान को सफल करने का संकल्प
कृषि विभाग के अनुसार रबी फसलों में गेहूं, जौ, चना, सरसों, तारामीरा, ईसबगोल एवं जीरे आदि की बुवाई के लिए बरसात ने संजीवनी का काम किया है। फसलों में जीरा, चना एवं तारामीरा की बुवाई का औसत बारिश के चलते डेढ़ गुना से भी ज्यादा का रहा है। मेड़ता कलस्टर में चना का लक्ष्य महज 10 हजार हेक्टेयर था, लेकिन बुवाई 81600 हेक्टेयर एरिया तक तक हो गई। कुचामन कलस्टर में पंद्रह हजार का लक्ष्य महज 21311 हेक्टेयर तक ही सिमटकर रह गया। हालांकि कुचामन कलस्टर में भी लक्ष्य से जयादा बुवाई का औसत रहा, लेकिन मेड़ता कलस्टर में इन तीनों फसलों की बुवाई ने पूरे जिले के लिए मिले लक्ष्य को औसतन बेहतर कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अब बुवाई तो हो गई है, लेकिन मौसम के अनुकूल इनकी बेहतर देखभाल होने की स्थिति में भी अच्छा उत्पादन मिल पाएगा।

समर्थन मूल्य प्रक्रिया से परेशान हैं मूंग उत्पादक अन्नदाता
बुवाई, कहां कितनी हुई
मेड़ता कलस्टर
गेहूं 35000 33200
जौ 5000 3300
चना 10000 81600
अन्य रबी दलहन 200 75
सरसों 28000 31500
तारामीरा 30000 80500
अलसी 800 5
जीरा 45000 65300
ईसबगोल 30000 29200
मेथी/पानमेथी 5000 6300
सौंफ 11000 6500
चारा 500 360
सब्जियां अन्य 1000 990

आयुर्वेद है डेंगू, चिकनगुनिया व स्वाइन फ्लू का दुश्मन…!

कुचामन कलस्टर
फसल लक्ष्य बुवाई
गेहूं 25000 25944
जौ 5000 10985
चना 15000 21311
अन्य रबी दलहन 800 205
सरसों 12000 15366
तारामीरा 15000 17793
अलसी 200 77
जीरा 8000 1590
ईसबगोल 15000 14674
मेथी/ पानमेथी 5000 2044
सौंफ 500 116
चारा 2000 2556
सब्जियां अन्य 2000 1567
इसमें पिछड़ गए

लाखों टन एकत्रित कचरा हटाने की जगह नया डम्पिंग यार्ड बना दिया…!
मेड़ता कलस्टर अलसी, अन्य रबी दलहन की बुवाई की स्थिति औसत अपेक्षा से भी न्यूनतम रही। अलसी लक्ष्य 800 हेक्टेयर होने के बाद बुवाई महज पांच हेक्टेयर एवं अन्य रबी दलहन निर्धारत लक्ष्य में 200 हेक्टेयर की जगह केवल 75 हेेक्टेयर में ही हो पाई। कुचामन कलस्टर में भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं रही। यहां पर अलसी का लक्ष्य 200 हेक्टेयर था, लेकिन बुवाई बुवाई 75 हेक्टेयर में ही हुई, और अन्य रबी दलहन भी 800 की जगह 205 हेक्टेयर में ही बुवाई हुई। यहां पर जौ की बुवाई का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। लक्ष्य 25000 होने के बाद भी बुवाई 10985 तक ही रही। जीरा की स्थिति तो अब तक बेहद कमजोर रही है। इसमें लक्ष्य 8000 की जगह केवल 1590 हेक्टेयर में ही अब तक के आए आंकड़े में जीरे की बुवाई बताई गई है।

ऐसे ही वादा कर भूल जाती है प्रदेश की सरकार
इनका कहना है…
इस माह के पहले सप्ताह में पूर्व में हुई बरसात की वजह से जिले भर में बुवाई का औसत लक्ष्य की अपेक्षा डेढ़ गुना ज्यादा रहा। अब मौसम के अनुकूल इनकी स्थिति ठीक रही तो फिर इस साल का उत्पादन पिछले साल की अपेक्षा बहुत बेहतर रहेगा।
हरजीराम चौधरी, उपनिदेशक कृषि विस्तार नागौर.Nagaur patrika latest news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो