scriptमार्बल पाउडर रायल्टी मुक्त होने के बावजूद वसूली | Recovery of Marble Powder Royalty Free In Makrana | Patrika News

मार्बल पाउडर रायल्टी मुक्त होने के बावजूद वसूली

locationनागौरPublished: Jun 03, 2019 07:05:07 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

उद्यमियों ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Makrana News

पुलिस उप अधीक्षक मकराना को ज्ञापन देते हुए उद्यमी संघ के पदाधिकारी।

मकराना. राज्य सरकार के मार्बल पाउडर को रायल्टी मुक्त किए जाने के बावजूद मार्बल मण्डी मकराना में ठेकेदार मार्बल पाउडर पर रायल्टी वसूली को लेकर उद्यामियों में रोष है। मार्बल पाउडर उद्यमी संघ ने खनिज अभियंता मकराना सहित उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपअधीक्षक, मकराना थानाधिकारी तथा पूर्व विधायक जाकिर हुसेैन गैसावत सहित अन्य अधिकारियों को सोमवार को ज्ञापन दिया। संघ के अध्यक्ष दिलीप सुलतानिया ने बताया कि मार्बल पाउडर रायल्टी नही होने के बावजूद 1 जून को रायल्टी नाके पर ठेकेदार मार्बल पाउडर ले जा रही ट्रकों को रोक लिया तथा बताया कि इसका टी.पी देने पर ही गाडिय़ा रायल्टी नाके बाहर जा सकेंगी। ठेकेदार केएग्रीमेंट में मार्बल पाउडर पर रायल्टी लेना शामिल नही है, इसके बावजूद टीपी की मांग करते हुए ठेकेदार ने मार्बल पाउडर से भरी ट्रकों को रोककर उद्यमियों को तंग किया है। ज्ञापन देने के दौरान संघ के अध्यक्ष दिलीप सुलतानिया, उपाध्यक्ष कुंदनसिंह नरूका, महासचिव रमेश गर्ग, मार्बल औद्योगिक संघ बिदियाद के अध्यक्ष रामप्रसाद माली, संजय कुंदलिया, लक्ष्मण तेड़वा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल सहित काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो