scriptरैली निकालकर किया मतदान का आह्वान | Removing the rally cal voting | Patrika News

रैली निकालकर किया मतदान का आह्वान

locationनागौरPublished: Nov 27, 2018 05:34:29 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

गीतों व नारों के साथ रैली निकाली गई

jayal news

रैली निकालकर किया मतदान का आह्वान

जायल. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को राज्यकर्मी व सर्विस वोटर ने कस्बे के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर मतदान का आह्वान किया। बैण्डवादन के साथ सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर आमजन को लोकतंत्र में मतदान के महत्व संबधी जानकारी देते हुए 7 दिसम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रिटर्निंग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान करके ही अच्छे लोगों का चयन कर सकता है। उन्होंने कार्मिकों को प्रत्येक मतदाता को मतदान के प्रेरित करने की शपथ दिलाई। स्वीप के नोडल प्रभारी व विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में कस्बे में बैण्डवादन, लोकगीत, वाद्य यंत्रों के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने संबधी गीतों व नारों के साथ रैली निकाली गई। विकास अधिकारी मीना ने बताया कि सोमवार को राज्यकर्मी व सर्विस वोटर के लिए बैंड वादन के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। एक दिसम्बर तक चलने वाले सरगम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्रामीण वर्ग के लिए वोट बारात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी घनश्याम शर्मा, 28 को महिला वर्ग के लिए रंगोली कार्यक्रम के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी करणसिंह भाटी, 29 को पुरुष वर्ग के लिए वोट मैराथन कार्यक्रम के लिए सहायक लेखाधिकारी देवेन्द्र डोगीवाल, 30 को दिव्यांगजन के लिए ट्राई साईकिल रैली के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी शिवदेवराम, 1 दिसम्बर को युवाओं के लिए मोटर, बाइक, साइकिल रैली के लिए सहायक अभियन्ता धर्मेन्द्र कुमार मीना को प्रभारी बनाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो