scriptहादसों में घायलों का सहयोग करने वालों का सम्मान | Respect for those who assist the injured in the accident | Patrika News

हादसों में घायलों का सहयोग करने वालों का सम्मान

locationनागौरPublished: Nov 19, 2018 05:18:46 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

थानाधिकारी ने चिकित्सकों को दिए पुरस्कार

khinwsar news

हादसों में घायलों का सहयोग करने वालों का सम्मान

खींवसर. सडक़ हादसे में राजकीय सेवाओं के साथ व्यक्तिगत रुचि लेकर काम करने वाले चिकित्सक एवं 108 एम्बुलेंस के ईएमटी एवं पायलट का पांचौड़ी पुलिस द्वारा सम्मान किया गया। सडक़ दुर्घटनाओं के दौरान समय पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाने एवं चिकित्सकों द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर तत्काल उपचार कर जान बचाने में विशेष सहयोग करने पर रविवार को पांचौड़ी थाना प्रभारी स्वागत पाण्ड्या ने पांचौड़ी अस्पताल के चिकित्साधिकारी रवीन्द्र गोयल, आयुष चिकित्सक मोहम्मद मतीन कच्छावा, 108 एम्बुलेंस के पायलट भगतसिंह फिड़ौदा एवं ईएमटी दिलीप बेड़ा को पुरस्कार देकर सम्मान किया। इस मौके पर सरपंच देवाराम सुथार, अमरदीन, रामचन्द्र सुथार, ओमसिंह, जीयाराम सहित कई जने मौजूद थे। इस दौरान पांचौड़ी थाना प्रभारी स्वागत पाण्ड्या ने पुलिस थाने के सामने करीब दो दर्जन मोटरसाइकिलों को रुकवाकर उनके चालकों को हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग करने तथा सुरक्षित सफर की आवश्यक जानकारियां दी। थानाधिकारी ने कहा कि हेलमेट के अभाव में अधिकांश लोग दुर्घटना में काल कलवित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर दो से अधिक लोग सफर नहीं करें तथा सुरक्षित सफर के लिए आवश्यक रूप से हेलमेट का इस्तेमाल करें। इस दौरान चिकित्साधिकारी रविन्द्र गोयल एवं चिकित्सक मोहम्मद मतीन ने भी ग्रामीणों को आवश्यक जानकारियां दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो