scriptरालोपा विधायकों से दुर्व्यवहार को लेकर नागौर एसडीएम सांगवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज | RLP MLA abuse matter, Case filed against Nagaur SDM Sangwan | Patrika News

रालोपा विधायकों से दुर्व्यवहार को लेकर नागौर एसडीएम सांगवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

locationनागौरPublished: Oct 04, 2019 06:26:11 pm

Submitted by:

abdul bari

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ( MLA Pukhraj Garg ) व मेड़ता सिटी से विधायक इंदिरा बावरी ( MLA Indira Bavri ) के साथ कथित धक्का मुक्की करने, अपमानजनक भाषा करने, अनुसूचित जाति का होने पर अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहने सहित पुलिस फोर्स को इशारा कर पीटने के लिए उकसाने के आरोपी नागौर एसडीएम ( NAGAUR SDM ) दीपांशु सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नागौर.
नागौर जिले की ताऊसर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर बसी बंजारा बस्ती में गत 25 अगस्त को अतिक्रमण हटाने के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ( MLA Pukhraj Garg ) व मेड़ता सिटी से विधायक इंदिरा बावरी ( MLA Indira Bavri ) के साथ कथित धक्का मुक्की करने, अपमानजनक भाषा करने, अनुसूचित जाति का होने पर अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहने सहित पुलिस फोर्स को इशारा कर पीटने के लिए उकसाने के आरोपी नागौर एसडीएम ( NAGAUR SDM ) दीपांशु सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

35 दिन बाद दर्ज किया मामला

गौरतलब है कि दोनों विधायकों ने गत 26 अगस्त को कोतवाली थाने में एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन पुलिस ( NAGAUR POLICE ) ने मामला दर्ज नहीं किया। करीब 35 दिन बाद एक सितम्बर को पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन मीडिया से छुपाए रखा और चार दिन बाद जानकारी दी गई।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 341, 323, 336 व 427 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1) (एस), 3(1)(द) तथा 3 (2) (वीए) के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो