हाइवे पर रात में खड़े खराब वाहन, राहगीरों की छीन रहे जिंदगी
राजास नमक मंडी में नहीं पार्किंग व्यवस्था, हाई-वे पर गश्त भी कमजोर
नागौर
Published: June 27, 2022 03:36:44 pm
जयपुर-नागौर मेगा हाई-वे से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन कई बार बीच राह में खराब हो जाते है और चालक वाहन को सड़क के बीच में ही छोड़ देते हैं। इससे मार्ग से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालक दुर्घनाग्रस्त हो जाते हैं।
रविवार सुबह चार बजे के करीब नावां की तरफ से तेज रफ्तार में जयपुर की ओर जा रही एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। चालक बुरी तरह से घायल हो गया, उसे राहगीरों ने नावां चिकित्सालय पहुंचाया।
चिकित्सा कर्मी लालचन्द प्रजापत ने बताया कि श्रीबालाजी निवासी छेलुदास (42) गंभीर घायल होने से नावां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस चालक ने घायल को जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया।
शनिवार शाम से खड़ा था ट्रक:
पास ढाणी के लोगों ने बताया कि ट्रक शनिवार शाम से ही सड़क किनारे खड़ा था। रविवार तड़के हुए हादसे की भी लोग यही आशंका जता रहे है। जबकि प्रशासन दावा करते है कि हाइवे पर रात को गश्त लगती है।
गश्त लगती है तो सड़क के बीच खड़े वाहन को हटाने पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता ?
जयपुर-नागौर मेगा हाई-वे पर राजास नमक मंडी होने के कारण रात में ट्रकों की कतारें लगी रहती है। सड़क के दोनों ओर कई ढाबे चल रहे है। इन ढाबों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से ढाबों के सामने ही सड़क किनारे ट्रक खड़े कर देते है। जिससे मेगा हाइवे पर रात में तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन सामने वाले वाहन की रोशनी पड़ने से हादसे के शिकार हो जाते है।
हाई-वे पर पुलिस की गश्त रोजाना लगती है, छोटे वाहन खराब हो जाते है उसे तो जैसे-जैसे हटा देते हैं, लेकिन भारी वाहन हटाना क्रेन के बिना संभव नहीं होता है।
शम्भुसिंह गश्ती दल, पुलिस थाना नांवा शहर

,
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
