script

नागौर शहर में बदइंतजामी का आलम, सडक़ों पर बह रही सीवरेज की गंदगी

locationनागौरPublished: Sep 17, 2019 11:31:14 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

Nagaur Latest news in hindi : राजस्थान के नागौर शहर में सीवरेज लाइनों पर लगे चेम्बर टूटने से हर समय हादसों की आंशका रहती है । शहर के नेहरू कॉलोनी से लेकर मेजर करीम नगर से आगे लोहारपुरा कब्रिस्तान की मस्जिद रोड तक सीवरेज लाइन का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी को सबब बन गया है।

नागौर शहर में बदइंतजामी का आलम, सडक़ों पर बह रही सीवरेज की गंदगी

Road damage as sewage line overflow in nagaur city

नागौर. शहर में बिना बारिश के ही सीवरेज लाइनें उफान पर है। लाइनें जगह-जगह से चॉक हो गई है तो कहीं ढक्कन ही नदारद है। कुछ ऐसा ही हाल सैनिक बस्ती व सुगन सिंह सर्कल के पास है। सुगन सिंह सर्कल से सैनिक बस्ती की तरफ जाने वाली सडक़ पर चेम्बर ऑवरफ्लो हो चुके हैं। जिससे गंदा पानी बाहर सडक़ पर आ रहा है। कई जगह चेम्बर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यहां पर एक चेम्बर क्षतिग्रस्त हो गया। इसे ठीक करने के लिए चार दिन बीच सडक़ पर खोदा गया खड्ढा हादसों को निमंत्रण दे रहा है। रात के अंधेरे में जानवर व वाहन चालक व राहगीर इस चेम्बर व खाई में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। इससे बावजूद जिम्मेदारों को लोगों को होने वाली पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। Nagaur latest hindi news


चेम्बर तक भर चुकी लाइन
शहर के नेहरू कॉलोनी से लेकर मेजर करीम नगर से आगे लोहारपुरा कब्रिस्तान की मस्जिद रोड तक सीवरेज लाइन का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी को सबब बन गया है। इसको लेकर लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की। मोहम्मद आमीन, इमरान, गुलशन समेत अन्य ने ज्ञापन में लिखा है कि यहां बिछाई गई सीवरेज लाइन चेम्बर तक भर चुकी है और पानी चेम्बर से बाहर आ रहा है। इससे सडक़ें भी समय से पहले टूट जाती है। Hindi news nagaur


लोगों का जीना हुआ दुश्वार
लोगों का कहना है कि सडक़ पर आ रहे गंदे व बदबूदार पानी के कारण यहां मच्छर पनप रहे हैं तथा लोगों का इस रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। सीवरेज लाइन चॉक होने के संबंध में ठेकेदार को बताने पर एक-दो बार चेम्बर से पानी निकालने के लिए पम्प लगाया और पम्प गर्म होने का बहाना बनाकर पम्प बंद कर देता है। ठेकेदार का कहना है कि नगर परिषद बड़ा पम्प देगी तो बड़ा पम्प लेकर आ जाएगा। लोगों ने नेहरू कॉलोनी से लेकर मस्जिद रोड तक सीवरेज लाइन सफाई की मांग की है। Nagaur latest hindi news

ट्रेंडिंग वीडियो