नागौर

सडक़ सुधारने का काम हुआ शुरू

रूण से असावरी जाने वाली मुख्य सडक़ पर नवीनीकरूण से असावरी जाने वाली मुख्य सडक़ पर नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया हैरण का कार्य शुरू कर दिया है

नागौरSep 22, 2018 / 08:09 pm

Sharad Shukla

रूण. रूण से असावरी जाने वाली सडक़ पर चल रहा नवीनीकरण कार्य।

नागौर/रूण. आखिरकार सार्वजनिक निर्माण विभाग ने रूण से असावरी जाने वाली मुख्य सडक़ पर नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया है । जानकारी के तहत रूण के महादेव चौराहा से लेकर 0-9 किलोमीटर तक धवा गांव होते हुए यह सडक़ असावरी सीमा तक जाएगी। इससे आगे की सडक़ सही होने की वजह से फिलहाल दोनों और पटरियों को सही किया जाएगा और पेचवर्क होगा। ज्ञात रहे ग्रामीणों और वाहन चालकों की पीड़ा को समझते हुए सामाजिक सरोकार निभाते हुए राजस्थान पत्रिका में इस संबंध में खबर प्रकाशित होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अब सुध ली है । मूंडवा पंचायत समिति के गांव रूण से असावरी होते हुए जोधपुर जाने वाली डामर सडक़ से यह सीधा और सुगम मार्ग है । वहीं सडक़ का काम शुरू होने पर असावरी के भागीरथ सोनी, सुखदेव खूडखुडयि़ा ,रामकिशोर बुड़ीया, राजेंद्र सारण, सैयद हारुन अली रूण, धवा के नाथूराम मेघवाल, उदाराम बेनीवाल सहित आस-पास के गांवो के ग्रामीणों सहित वाहन चालको ने पत्रिका का आभार जताते हुए खुशी जताई । इस संदर्भ में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवजीराम मीणा नागौर ने बताया कि हमने राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित होते ही इस सडक़ के सुधार के लिए स्वीकृति के तहत तैयारियां शुरू कर दी।


अब यह सडक़ आरआईडीएफ 24 योजना के तहत रूण से असावरी तक बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। 130 लाख की स्वीकृति के तहत डामर सडक़ नवीनीकरण ,पटरी सुधार, झाड़ी कटिंग का काम होगा । देशवाल से मंडा की ढाणी तक डामर सडक़ का कार्य इसी महीने में शुरू होगा । गांव रूण में नागौर मेड़ता सडक़ से 40 लाख की लागत से यह डामर सडक़ नवोडी नाडी होते हुए 2 किलोमीटर तक डामर सडक़ का कार्य भी इन दिनों चल रहा है । इसी प्रकार पूर्व सरपंच हुकुमीचंद सोनी ने बताया गांव रूण से नोखा चांदावता जाने वाले ग्रेवल सडक़ पर 3 किलोमीटर डामर सडक़ कृषि मंडी मेड़ता के तहत बनेगी।

Home / Nagaur / सडक़ सुधारने का काम हुआ शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.