scriptनिजी बसों के मकडज़ाल से खाली दौड़ रही रोडवेज | Roadways running empty from private buses | Patrika News

निजी बसों के मकडज़ाल से खाली दौड़ रही रोडवेज

locationनागौरPublished: Jul 26, 2019 07:00:47 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

लोक परिवहन व एसी कोच वाली बसों कम समय में पहुंचा रही जयपुर

Chosla News

चौसला. बस स्टैण्ड पर सवारियों के इंतजार में खड़ी रोडवेज बस।

Kargil vijay Divas News चौसला. जयपुर-नागौर मेगा हाई-वे पर तेज रफ्तार से चलने वाली लोक परिवहन व एसी कोच बसों के बाद यात्रियों को अब रोडवेज में यात्रा करने से मोह भंग होने लगा है। इस कारण अधिकांश बसे खाली ही दौड़ती रहती है। जयपुर नावां डेली यात्रा करने वाले मुसाफिरों ने बताया कि रोडवेज को वाया जोबनेर होकर जयपुर जाने में करीब दो घंटे लग जाते हैं वहीं लोक परिवहन व एसी कोच वाली बसों में किराया तो ज्यादा लगता है, लेकिन एक से डेढ़ घंटे में जयपुर पहुंचा देती है। इससे रोडवेज के राजस्व में हजारों रुपयों का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है। रोडवेज के चालक व परिचालक रोजाना निजी बसों की तरह हर स्टैण्ड पर दो- पांच मिनट रुककर सवारियों का इंतजार करते देखे जा सकते है। इससे सवारियों को भी आचार्य हो रहा है कि पहले निजी बसों वाले कई देर तक सवारियों का इंतजार करते थे अब रोडवेज वाले बस को खड़ी कर कई देर तक निजी बसों में आने वाली सवारियों को बैठाने के लिए इंतजार करते रहते है। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे गुढ़ासाल्ट से चलकर वाया चौसला होते हुए जयपुर जाने वाली निजी का सांभर से नावां कुचामन जाने वाली रोडवेज बस रोजाना दो-पांच मिनट चौसला बस स्टैण्ड पर इंतजार करती रहती है। Nagaur Latest News निजी बस आने के बाद सवारियों को बैठाकर ही रवाना होती है। सरकार लोक परिवहन की बसें चलाकर रोडवेज को ओर घाटे में उतार रही है। सूत्रों के मुताबिक कई निजी बसों वाले एक बस का परमिट बनवाकर तीन से चार बसे दौड़ा रहे है। इनकी न तो पविहन विभाग जांच करते है और न ही पुलिस। इससे जयपुर-नागौर मेगा हाई-वे निजी बसों के मकडज़ाल से घिरा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो