scriptआरओबी के काम में आई गति, दीपावली तक पूरा होने की——— उम्मीद | Patrika News
नागौर

आरओबी के काम में आई गति, दीपावली तक पूरा होने की——— उम्मीद

नागौरAug 09, 2024 / 05:55 pm

चंद्रशेखर वर्मा

ROB work gets underway, expected to be completed by Diwali
1/5
नागौर. शहर के बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर अटक-अटक कर चल रहे आरओबी के निर्माण कार्य में अब तेजी आने लगी है। पटरियों के ऊपर स्टील के गर्डर चढ़ाने के बाद गुरुवार को रेलवे से ब्लॉक लेकर गर्डर के बीच प्लेटें कसने का काम किया गया।
ROB work gets underway, expected to be completed by Diwali
2/5
एनएच के एक्सईएन दीपक परिहार ने बताया कि आरओबी के निर्माण को जल्द से पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
ROB work gets underway, expected to be completed by Diwali
3/5
नागौर. रेलवे से ब्लॉक लेकर कर रहे स्टील गर्डर में प्लेटें लगाने का काम बीकानेर फाटक आरओबी के गर्डर में प्लेटें लगाते मजदूर व आरओबी के काम में जुटे मजदूर।
ROB work gets underway, expected to be completed by Diwali
4/5
 इसके साथ ही ठेकेदार ने शेष कार्य को पूरा करने के लिए भी मजदूरों की संख्या बढ़ाई है, जो आरओबी की सुरक्षा दीवार सहित अन्य कार्य में जुटे हुए हैं। 
ROB work gets underway, expected to be completed by Diwali
5/5
 मौके पर चल रहे कार्य को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली तक आरओबी पर वाहन दौड़ने लग जाएंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / आरओबी के काम में आई गति, दीपावली तक पूरा होने की——— उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.