scriptमुख्य सडक़ का कार्य धीमी गति से होने पर ग्रामीण परेशान | Rural disturbed if main road work is slow | Patrika News

मुख्य सडक़ का कार्य धीमी गति से होने पर ग्रामीण परेशान

locationनागौरPublished: Nov 22, 2018 05:42:18 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

मार्ग पर उडऩे वाली धूल से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

roon news

मुख्य सडक़ का कार्य धीमी गति से होने पर ग्रामीण परेशान

रूण. सेनणी से हिलोड़ी मुख्य मार्ग पर सडक़ निर्माण शुरू किए एक माह से अधिक हो गया लेकिन धीमी गति से कार्य रुक रुक कर होने से राहगीर परेशान हैं। मार्ग पर उडऩे वाली धूल से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। एक ओर सडक़ मार्ग की सामग्री पड़ी होने से आमने सामने निकलने वाले वाहनों से जाम लगने से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण कुनाराम खुडख़ुडिय़ा , महेंद्र ने बताया गांव सेनणी से हीलोड़ी २ किलोमीटर मार्ग खुदाई करके मिट्टी और अधूरा ग्रेवल करके छोड़ देने से कच्ची ग्रेवल में मिट्टी बिछाकर छोड़ देने से कई दिन से सडक़ निर्माण बंद है। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को बार-बार नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीण दिनेश, किशोर , राकु जांगीड़ व रामलाल खुडख़ुडिय़ा ने बताया सडक़ निर्माण की कछुआ चाल व कई दिन से निर्माण कार्य रुका होने के बाद भी अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में सहायक अभियंता नागौर शिवराम मीणा ने बताया कि यह कार्य किसी कारण से बंद पड़ा है,ठेकेदार से बात कर और जल्दी ही कार्य पूरा करा देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो