शिक्षित व स्वच्छ छवि के लोगों के हाथ में हो ग्रामीण सरकार की ‘पंचायती’
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत मेड़ता, डेगाना, रियां व भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र जागरूक युवाओं से वेबीनार के तहत बात

नागौर. राजनीति को स्वच्छ व निष्पक्ष बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के तहत बुधवार को नागौर जिले की मेड़ता, डेगाना, रियां बड़ी व भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र के जागरूक युवाओं एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ वेबीनार के तहत चर्चा की गई। गौरतलब है कि चारों पंचायत समितियों में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 27 नवम्बर को मतदान होगा।
वेबीनार में चर्चा के दौरान क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने पत्रिका के प्रयास की सराहना करते हुए राजनीति में साफ-सुथरी छवि के लोगों को आगे लाने की बात कही। युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए ग्रामीण सरकार की ‘पंचायती’ शिक्षित व स्वच्छ छवि के लोगों के हाथ में देने की पैरवी की।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी पंचायतों का एजेण्डा भी तैयार किया। प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि शिक्षित व स्वच्छ छवि के लोगों के हाथ में गांवों की सरकार की कमान आए तो सूरत बदल सकती है।
चर्चा में ये मुद्दे आए सामने
- डेगाना पंचायत समिति के युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख रूप से पेयजल समस्या, खेल मैदानों का अभाव, सडक़ों व नालियों का निर्माण और साफ-सफाई व्यवस्था के मुद्दे उठाए।
- ग्रामीण क्षेत्रों को रोडवेज सुविधा से जोडऩे की भी मांग उठी।
- बिना जातिवाद के युवा और स्वच्छ लोगों को राजनीति में प्रवेश मिले।
- शहरों की तरह गांवों में विकास की योजना बने।
- गांवों में स्ट्रीट लाइट के साथ लाइब्रेरी, स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो।
- भैरूंदा पंचायत समिति में युवाओं ने चिकित्सा सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया।
- सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र और गरीब तबके को दिया जाए।
- पंचायत में एक गांव से दूसरे गांव तक आने-जाने वाले रास्तों में पक्की सडक़ों का निर्माण हो।
- रियां बड़ी पंचायत समिति के युवाओं ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव की बात कही।
- पंचायतीराज जनप्रतिनिधि के चुनाव में धनबल और बाहुबल को रोकने की मांग उठी।
- राजनीति को स्वच्छ बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज