scriptसज्जनराम महाराज बने रेण पीठ के 9वें आचार्य | Sajjan Ram Maharaj became the 9th Acharya of Ren Peeth | Patrika News
नागौर

सज्जनराम महाराज बने रेण पीठ के 9वें आचार्य

रेण (nagaur). अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ रामस्नेही सम्प्रदाय रेण पीठ परिसर में गुरुवार सुबह धार्मिक आयोजन के साथ ब्रह्मलीन आचार्य हरिनारायण शास्त्री के उत्तराधिकारी संत सज्जनराम रामस्नेही को रेण पीठ आचार्य की चादर ओढ़ाई गई।

नागौरJun 25, 2021 / 02:34 pm

Ravindra Mishra

 nagaur

रामस्नेही संप्रदाय के संत।


रामस्नेही सम्प्रदाय की विभिन्न पीठों के आचार्यो सहित 1 हजार संतों ने लिया भाग

सम्प्रदाय परम्परा अनुसार हुई चादर दस्तूरी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

चादर दस्तूरी का कार्यक्रम रामस्नेही सम्प्रदाय के सिंथल, खेड़ापा, शाहपुरा आचार्य एवं नरेना पीठाधीश्वर सहित आचार्य, संत-महात्माओं के सान्निध्य में हुआ। रामस्नेही सम्प्रदाय की परम्परा अनुसार ब्रह्मलीन आचार्य हरिनारायण महाराज की 17वीं के अवसर पर आदि आचार्य दरियाव महाराज, स्वामी बलरामदास महाराज, आचार्य हरिनारायण महाराज… के जयघोष के साथ रेण पीठ के 9वें आचार्य के रूप में सज्जनराम महाराज को चादर ओढ़ाई गई। कार्यक्रम रामस्नेही सम्प्रदाय सिंथल के पीठाधीश्वर क्षमाराम महाराज, शाहपुरा पीठ के प्रतिनिधि रमताराम महाराज, खेड़ापा पीठाधीश्वर पुरुषोत्तम महाराज, नरेना पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज, चांदपोल-जोधपुर के हरिराम महाराज, चांडी महंत रामभरोस, डेह महंत आनंदीराम, मेड़ता महंत रामकिशोर, नागौर रामपोल महंत मुरली महाराज, भोजास महंत रामनिवास महाराज, नोखा चांदावता के त्यागी संत रामप्रकाश, हेतमराम महाराज भादवासी, पौधाम के महंत रामनिवास महाराज, दरियाव खेजड़ा के संत पांचाराम महाराज, टांकला महंत मोतीराम महाराज, खेड़ापा उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री सहित एक हजार के करीब संतों की मौजदूगी में हुआ।
बस्तीराम शास्त्री बने उत्तराधिकारी संत
महंत सज्जनराम महाराज ने अपना उत्तराधिकारी बस्तीराम शास्त्री को नियुक्त किया। गादी दस्तूरी के दौरान शास्त्री सहित संत-महात्माओं का दरियाव ट्रस्ट एवं सामाजिक संगठनों के साथ श्रद्धालुओं ने श्रीफल देकर सम्मान किया। ब्रह्मलीन 8वें पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. हरिनारायण महाराज की चरण पादूकाओं की सुबह साढ़े 7 बजे स्थापना के साथ पूजा-अर्चना हुई। साथ ही 17वीं में सम्मलित हुए आचार्य, संत एवं साध्वियों का बधावणा लिया गया। जिले सहित प्रदेश से श्रद्धालु भाग लेने पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो