scriptकोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट, ड्यूटी स्थल पर दिया चाय-नाश्ता | Salute to Corona Warriors, tea-breakfast served on duty site | Patrika News

कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट, ड्यूटी स्थल पर दिया चाय-नाश्ता

locationनागौरPublished: Mar 27, 2020 06:13:18 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही, जरूरतमंदों को मुहैया कराई खाद्य सामग्री

कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट, ड्यूटी स्थल पर दिया चाय-नाश्ता

नागौर. शहर में चौराहों पर कोरोना वॉरियर्स को चाय-नाश्ता करवाते संस्था सदस्य।

नागौर. लॉक डाउन में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही है। कोरोना वॉरियर्स को ड्यूटी स्थल पर चाय-नाश्ता देकर सैल्यूट किया गया।

शहर में माय मार्ट संस्थान के संचालक सत्यनारायण पंवार, सुखबीर भाटी, चतुर्भज रांकावत, इन्द्रचंद अग्रवाल आदि ने शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना वॉरियर्स को चाय-नाश्ता मुहैया कराया। मूण्डवा चौराहा, विजयवल्लभ चौराहा, दिल्ली दरवाजा, एसपी ऑफिस के समीप, कलक्ट्रेट चौराहा, वाटर वक्र्स चौराहा आदि जगहों पर तैनात कर्मचरियों के सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाए तथा चाय-नाश्ता करवाया। इसी तरह पंद्रह लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी प्रदान किए। इसमें आटा-दाल, तेल, मसाला, चाय-चीनी आदि शामिल है।
स्वयंसेवी संस्थाओं ने अन्य लोगों को भी इस कार्य में आगे आने का आग्रह किया है, ताकि जरूतमंदों की मदद हो सके।

नर्सिंग स्टूडेंट दे रहे सेवा

नागौर. लॉक डाउन की स्थिति में निपटने के लिए सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज के छात्र भी सेवाएं दे रहे हैं। प्राचार्य तेजसिंह के अनुसार कोरोना से बचाव को लेकर नर्सिंग छात्र पूरी तरह मुस्तैद है। छात्र जागरूकता अभियान चलाते हुए विभिन्न कार्यों में सेवाएं दे रहे हैं। संस्था की ओर से मास्क वितरित किए गए। संस्था निदेशक पुखराज सांखला, शिक्षक प्रदीप गौत्तम, चंद्रपाल, किशनलाल, धर्मेंद्र प्रजापत, मनोज, जीवराज आदि भी सर्वे व मास्क वितरण मं शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो