सांभर झील: 5 साल में 371 बोरवेल जब्त करने के साथ 1143 नष्ट, फिर भी हजारों आ रहें नजर
नागौरPublished: Jan 17, 2023 05:40:12 pm
- कार्रवाई पर तमाचा....
- 827 बीघा में अतिक्रमण हटाने के बाद भी ढील, झील से 1 लाख मीटर केबल के साथ 20 ट्रॉली से ज्यादा पाइप जब्त, इसके बाद भी झील में नजर आता मक्कडज़ाल- अच्छी बारिश के बाद भी गिरता जल स्तर तो भी जिम्मेदार लापरवाह


नावंा के सांभर झील में ५ वर्षों की कार्रवाई के बाद भी नजर आता अवैध केबल व पाइप लाइन के साथ बोरवेल।
नावां शहर. कोर्ट को जवाब देने व उच्च अधिकारियों के साथ एनजीटी को खुश करने के लिए सांभर झील में अवैध केबलों व पाइपों को हटाने की कार्रवाई की जाती है, जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यह कार्रवाई तो दिन के उजाले में होती है, जबकि यहां सफेद नमक का काला कारोबार रात को होता है। जिनको यहां के बड़े-बड़े दावे करने वालों ने पनाह दे रखी है। अपने बचाव में आकड़े छिपाने व मिटाने के लिए प्रशासन इन्हें रखा हुआ है। इनके सहारे से जिम्मेदार अधिकारी अपना पक्ष रखते हुए पल्ला झाड़ते हैं। सांभर झील में बीते 5 वर्षों में सैकड़ों बार कार्रवाई हुई। इस दौरान अतिक्रमण हटाने, बोरवेल नष्ट करने, बोरवेल जब्त करने के साथ ही अवैध केबल व पाइप जब्त किए गए, लेकिन रात में चल रहा गोरखधंधा बन्द नहीं हुआ। झील में कार्रवाई से तीन से पांच गुणा बोरबेल वर्तमान में संचालित है। इसके साथ ही अवैध केबलों व पाइपों का मक्कडज़ाल भी साफ नजर आता है। पिछले पांच साल में स्थानीय प्रशासन ने झील क्षेत्र व सिवायचक भूमि से करीबन 827 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया है। अवैध बोरवेलों पर कार्रवाई करते हुए 1143 नष्ट व 371 जब्त किए हैं। इससे राजस्व विभाग को नाममात्र लाभ हुआ पर बोरवेल टूटने के बाद रात को अंधेरे में करने वालों को ज्यादा लाभ हुआ है।