scriptSanel Irani's wedding musical night amidst velvet sand dunes | video---मखमली रेतीले धोरों के बीच हुई सैनेल ईरानी की शादी की म्यूजिकल नाइट | Patrika News

video---मखमली रेतीले धोरों के बीच हुई सैनेल ईरानी की शादी की म्यूजिकल नाइट

locationनागौरPublished: Feb 09, 2023 01:03:32 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री सैनेल की आज खींवसर फोर्ट में होगी शाही शादी
- आकला रिसोर्ट में रोशनी के बीच शादी के कार्यक्रम शुरू

 मखमली रेतीले धोरों के बीच हुई सैनेल ईरानी की शादी की म्यूजिकल नाइट
खींवसर फोर्ट में पहुंच मेहमान
खींवसर/नागौर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री सैनेल ईरानी की गुरुवार को खींवसर फोर्ट में शाही शादी होगी। इसके लिए करीब दो दर्जन से अधिक मेहमान बुधवार को खींवसर फोर्ट पहुंचे, वहीं कई मेहमान गुरुवार को आएंगे। शाही शादी से पूर्व बुधवार को खींवसर फोर्ट में मेंहदी सहित कई रस्मों की अदायगी की गई। मेहमानों को ठेठ देहाती भोजन कराया गया। रात में आकला के मखमली रेतीले धोरों के बीच बने रिसोर्ट में म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम हुआ। शादी को लेकर आकला रिसोर्ट को शानदार तरीके से सजाया गया है। सर्द हवा के बीच रेतीले धोरों में बने इस रिसोर्ट में संगीत की धुनों के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित कई मेहमान शामिल हुए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.