scriptSarpanch's fast continues, Inana Sarpanch's health deteriorated | सरपंचों का अनशन जारी, ईनाणा सरपंच की तबीयत बिगड़ी | Patrika News

सरपंचों का अनशन जारी, ईनाणा सरपंच की तबीयत बिगड़ी

locationनागौरPublished: Jan 31, 2023 12:11:29 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

सात दिन से अनशन पर बैठे हैं सरपंच

सरपंचों का अनशन जारी, ईनाणा सरपंच की तबीयत बिगड़ी
मूण्डवा में धरना स्थल पर सरपंचों से वार्ता करते पूर्व विधायक व पूर्व पालिका अध्यक्ष।
मूण्डवा(नागौर). अनशन पर बैठे मूण्डवा पंचायत समिति के सरपंचों की लगातार तबीयत बिगड़ रही है। रविवार रात तीन सरपंचों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। सोमवार सुबह एक और सरपंच की तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
गौरतलब है कि मनरेगा के पक्के कामों का बकाया भुगतान तथा तीसरी बार जांच करवाने के विरोध में सरपंच हड़ताल व अनशन पर हैं। महिला सरपंचों के निकट परिजन धरने और अनशन में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को सातवें दिन सुबह ईनाणा सरपंच रूपाराम रोज की तबीयत खराब हो गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.