script‘इंडियन आइडल’ में धूम मचाने वाले सवाई भाट पहुंचे नागौर | Sawai Bhat, who made a splash in 'Indian Idol', reached Nagaur | Patrika News

‘इंडियन आइडल’ में धूम मचाने वाले सवाई भाट पहुंचे नागौर

locationनागौरPublished: Jun 22, 2021 11:44:04 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

माया नगरी में धूम मचाकर गांव दम्बोंई खुर्द पंहुचे सवाई भाट (Sawai Bhat), गांव वालों ने स्‍वागत में बिछा दिए पलक पांवडे

Indian Idol Fame Sawai Bhat

माया नगरी में धूम मचाकर गांव दम्बोंई खुर्द पंहुचे सवाई भाट

नागौर. सोनी टीवी (Soni TV) के प्रसिद्ध कार्यक्रम इंडियन आइडल (Indian Idol) में राजस्थानी लोक संगीत व कला की धाक जमाने वाले सवाई भाट सोमवार को नागौर पहुंचे। नागौर जिला मुख्यालय पहुंचने पर सवाई भाट (Sawai Bhat) ने अमरपुरा स्थित संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज स्मारक के दर्शन किए एवं प्रतियोगिता के अंतिम चरण में सफल होने के लिए मन्नत मांगी।
संस्थान सदस्य बालकिशन भाटी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सोलंकी व मोहनसिंह भाटी ने दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर भाट का सम्मान किया। राजस्थानी लोक संगीत व कठपुतली कला के माहिर सवाई भाट ने घूमर गीत, सोना री धरती जठे चांदी रो आसमान, रंग रंगीलो रसभरयो ओ प्यारो राजस्थान तथा बालिका वधू धारावाहिक के प्रसिद्ध गीत मारे हिवडे में जागी ढोकनी, चंदा मैं थारी चांदनी तथा केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश जैसे गीतों में अपनी सुरमई आवाज से श्रोताओं के मन व हृदय में गहरी पैठ बना ली है।
सवाई भाट ने की सांसद से मुलाकात
जिले के गच्छीपुरा निवासी व इंडियन आइडल 12 में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट सवाई भाट ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। बेनीवाल ने कहा सवाई ने जिले का नाम अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे देश में रोशन किया है। इंडियम आइडल के चमकते सितारे सवाई भट्ट के अमरपुरा स्थित संत श्री लिखमीदास महाराज के दर्शनों के समय नितिन सांखला, कमल भाटी, धर्मेंद्र सोलंकी, गौरव भाटी, मुकेश सांखला व पार्षद कैलाश कटारिया आदि मौजूद थे।
अपने गांव लौटने पर लोगों की आंखों से छलके खुशी के आंसू
गच्छीपुरा. अपनी सुरीली आवाज से देशभर में प्रसिद्ध होकर पैत्रक गांव गच्छीपुरा दम्बोई खुर्द लौटे सवाई भाट का सोमवार को गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। सवाई के गांव पहुंचने की खबर सुनते ही आस पास के हजारों युवा दोपहर से ही कस्बे में एकत्रित होने लगे। ज्यों ही सांय सात बजे सवाई गच्छीपुरा पंहुचा तो बाजार में हर दुकानदार फूल मालाएं पहना कर स्वागत करने के लिए आतुर था।

गच्छीपुरा पहुंचाने पर सरपंच सुरेश कुमार, समाजसेवी महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत सहित कई जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने सवाई का स्वागत किया। वहीं जगह जगह छोटे छोटे बच्चों में सवाई के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ सी मच गई। वहीं महिलाएं अपने घरों की छतों पर खड़ी नजर आई। सवाई को देखने के लिए कस्बे में दीपावली सा माहौल हो गया। गौरतलब है कि इंडियन आइडल फेम सवाई भाट ने पूरे देश में नागौर जिले और गच्छीपुरा का नाम रोशन किया गया है। इंडियन आइडल में भाग लेने के बाद वह पहली बाद गांव आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो