scriptराष्ट्रभक्त नागरिकों के निर्माण का शक्ति केन्द्र हैं विद्यालय – कैप्टन | Schools are the power center for the creation of patriotic citizens | Patrika News

राष्ट्रभक्त नागरिकों के निर्माण का शक्ति केन्द्र हैं विद्यालय – कैप्टन

locationनागौरPublished: Feb 24, 2020 06:13:41 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

नागौर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्दास में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

school

छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

नागौर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्दास में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । पूर्व विद्यार्थी कैप्टन मेघाराम घोसलिया ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय राष्ट्रभक्त नागरिकों का निर्माण स्थल है। विद्यालय परिवेश में रहकर बालक अपना सर्वांगीण विकास कर राष्ट्र के विकास में भागीदार होते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सारस्वत ने बताया कि विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने पूर्व छात्र परिषद के गठन की भी घोषणा की। ताकि विद्यालय के विकास में पूर्व छात्र भी अपनी भागीदारी निभाकर गांव के विकास में सहयोग दे सकें। इस अवसर पर समसा कार्यक्रम अधिकारी पवन मांजू, समसा के पुष्प कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक नत्थुसिंह, व्याख्याता भंवरराम तिरदिया, छैलाराम, केसाराम भादू, महेंद्र पूनियां, राकेश पूनियंा, रामूराम मांजू, गणेशाराम मांजू, परसाराम मांजू, मुन्नाराम चोटिया, पन्नाराम मांजू , कुम्भाराम चोटिया, भूराराम तिरदिया, वरिष्ठ अध्यापक पुनाराम, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष पारीक, जोधियासी स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन माथुर, बासनी स्कूल के प्रधानाध्यापक नरपत बेनिवाल, अचलाराम चोटिया, बाबुलाल गोदारा सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
वार्षिकोत्सव व दीक्षांत समारोह आयोजित

नागौर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में वार्षिकोत्सव व दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कृषि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर का दायित्व निर्वाहनकर्ता डॉ. मंजू चौधरी, किस्मत क्लासेज के निदेशक शंकर सुथार, बाराणी उपसरपंच गोदावरी देवी, भदवासी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बागाराम जांगू, संत दुर्गाराम मेघवाल के आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा ने की। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बालकों तथा सह शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें प्रकाश सारण, सुमित्रा चौधरी, जगदीश धुंधवाल, प्रियंका उपाध्याय, भानुप्रकाश जांगू, किरण गोदारा, प्रियंका जांगू तथा कक्षा पंचमी में अध्ययनरत सुनील, कक्षा चतुर्थी के लालसिंह, कक्षा तृतीय की रेखा नायक, कक्षा द्वितीय के गोवर्धनराम व कक्षा प्रथमा की लक्ष्मी को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन के लिए अतिथियों द्वारा उर्मिला सारण, सायर कंवर, चंदाराम व धर्माराम का उत्साहवर्धन किया गया। सुथार ने कहा कि बालकों को अपने माता-पिता की आज्ञा का सदैव पालन करना चाहिए तथा माता-पिता के साथ गुरु के प्रति आदर व समर्पण का भाव होना चाहिए। संबोधन में डॉ. चौधरी ने कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित प्रवेश प्रक्रिया, कृषि के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में रखी जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से विभिन्न कृषि जानकारी, मृदाविज्ञान के लिए कृषि महाविद्यालय का अवलोकन करने व कृषि से संबंधित जानकारी का आदान प्रदान करने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने अतिथियों का परिचय करवाया। कार्यक्रम में सुशीला गोदारा के नेतृत्व में शाला की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा निकिता कंवर, देबू गोदारा, आरती सारण व अन्य बालिकाओं ने दहेज अपराध व पाप है विषय पर एकांकी का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीत व लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा सामूहिक गीतों की भी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में व्याख्याता श्रवणकुमार खुडख़ुडिय़ा, मोहम्मद यूसुफ पठान, अमित विजयवर्गीय, अनीता सिंवर, कमल जांगू, प्रतिभा चौधरी, कमला गुर्जर, मानाराम गोरा, मानमल सारस्वत, प्रतिभा चौधरी,, महेंद्र मुंडेल, हनुमानराम रोज, कोजाराम ताडा, भागीरथ स्वामी, मोहनराम सारण ने अतिथियों का स्वागत किया व विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इस अवसर पर ग्रामवासी मोडाराम सारण, गोरधनराम सारण, रामचन्द्र गोदारा, मघाराम गोदारा, मूलाराम गोदारा, रेखाराम, अखाराम गोदारा, मुकनाराम, कालूराम, गजेसिह चंद्रावत मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो