scriptखोजा ने भरा डेढ़ लाख का भात | Searched by half a million rice | Patrika News

खोजा ने भरा डेढ़ लाख का भात

locationनागौरPublished: Jan 04, 2019 05:24:43 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

khinwsar news

खोजा ने भरा डेढ़ लाख का भात

खींवसर. चारणीसरा के सती माता ओरण में चल रही श्रीमद भागवत कथा एवं नानी बाई का मायरा की कथा का विधिवत समापन हुआ। इस दौरान खडक़ाली के ठेकेदार मालाराम खोजा ने एक लाख 56 हजार रुपए नगद भात भरा। विकलांग विकास सेवा समिति की ओर से आयोजित कथा एवं नानी बाई को मायरो में सूरत के आसुराम, गणेशाराम, जगराम, मोतीराम खोजा द्वारा कन्याओं को 21 हजार एवं 51 पण्डितों को नगद राशि दी गई। वहीं नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर में असहाय, दीन दु:खी एवं विकलांग बच्चों के शिक्षण एवं भोजन सहयोग के लिए एक लाख रुपए दिए। भामाशाह चारणीसरा के मोडाराम खोजा ने भी विशेष सहयोग दिया। पंचायत समिति सदस्य कैप्टन बलवंतसिंह ने बताया कि कथा वाचक उग्रसेन महाराज ने विधिवत कथा का समापन किया। विकलांग सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष पापालाल सांखला ने बताया कि गरीब, दीन, दु:खी, दिव्यांग बच्चों के भोजन व सहायता के लिए भात भरा गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खडक़ाली, चारणीसरा, गलनी, गुड़ा भगवानदास सहित कई गांवों के लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो