scriptबीज उर्वरक एवं कीटनाशक सोलह नमूने लिए | Seeds Fertilizers and Pesticides took sixteen samples | Patrika News

बीज उर्वरक एवं कीटनाशक सोलह नमूने लिए

locationनागौरPublished: Oct 30, 2021 11:02:21 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. कृषि विभाग की टीमों ने किया जिले में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण

Seeds Fertilizers and Pesticides took sixteen samples

Nagaur. Deputy Director Harish Mehra and Assistant Director Shankarram Siyag inspecting the shops of Agricultural Seeds, Fertilizers and Pesticides in the district

गौर. कृषि आदान विक्रेताओं के यहां बीज उर्वरक एवं कीटनाशकों के की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विस्तार उपनिदेशक हरीश मेहरा एवं सहायक निदेशक शंकरराम सियाग ने शनिवार को दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीज उर्वरक एवं कीटनाशक के कुल 16 नमूने लिए गए। उपनिदेशक मेहरा ने बताया कि गुण नियंत्रण अभियान रबी 2021 के तहत नमूना आहरित करने के लिए जिले की तीन टीमों ने नमूने एकत्रित किए। इसमें से उपनिदेशक कृषि विस्तार नागौर एवं सहायक निदेशक कृषि विस्तार नागौर ने नागौर, जायल क्षेत्र दो कीटनाशक व दो नमूने बीज के, सहायक निर्देशक कृषि विस्तार कुचामन सिटी की टीम ने मौलासर डीडवाना एवं कुचामन सिटी से दो कीटनाशक, दो उर्वरक एवं दो बीज के नमूने एवं सहायक निर्देशक मेड़ता सिटी की टीम ने मेड़ता सिटी एवं रियांबड़ी से चार बीज, दो उर्वरक लिए इस प्रकार जिले की विभिन्न क्षेत्र से कृषि आदान के कुल 16 नमूने एकत्रित किए गए। सहायक निदेशक कृषि नागौर शंकरराम सियाग ने बताया कि उपनिदेशक कृषि विस्तार नागौर की टीम में श्री हरीश मेहरा, एवं शंकर राम सियाक, सहायक निर्देशक कृषि विस्तार कुचामन सिटी की टीम में पन्ना लाल जाट, पी डी चौधरी, कमलेश कुमार एवं सहायक निर्देशक मेड़ता सिटी की टीम में अणदाराम चौधरी एवं रामप्रकाश बेड़ा शामिल थे। उपनिदेशक मेहरा ने बताया कि सत्र 2021-22 में कुल 270 नमूने बीज के, 300 नमूने उर्वरक के एवं 120 नमूने कीटनाशकों के लेने हेतु जिले को कुल लक्ष्य आवंटित हुए हैं। इसमें से बीज के 170 उर्वरक के 130 एवं कीटनाशकों के 80 नमूने लिए जा चुके हैं।
मिनी हाईमास्ट लाइटों के जलते ही रोशन हुआ शहर-
. दीपावली को ध्यान में नगरपरिषद की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों में लगवाई गई मिनी हाईमास्ट लाइटों का सभापति मीतु बोथरा, आयुक्त श्रवणराम चौधरी व उपसभापति सैय्यद सदाकत सुलेमानी के साथ बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। यह लाइटें बख्तासागर पार्क, इंदास रोड सर्किल, हिंसा सर्किल नया दरवाजा, परशुराम सर्किल पुराना अस्पताल, डक्भ् पार्क नकाश गेट के सामने, कुम्हारी दरवाजा, गुडला चौराहा व सोनी जी की बाडी पार्क इत्यादि स्थानों पर हाई मास्ट लाईटों की रोशनी बिखरी तो पूरा शहर रोशनीमय नजर आया। इस दौरान मौके पर पार्षद नवरतन बोथरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार मच्छी, ओमप्रकाश मेघवाल, हरीराम जाखड, प्रणय गहलोत, माणक राव मीकू राव, यतिराज धनावत, अजय चांगरा, मकबूल अहमद एवं अशोक बोराणा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो