वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की रेलगाड़ी 13 को होगी रवाना, जानिए, नागौर के यात्रियों को कहां बैठना होगा
नागौरPublished: Jun 28, 2023 11:06:32 am
द्वारका - सोमनाथ के लिए विशेष रेलगाड़ी 13 जुलाई को बीकानेर से जाएंगी


Senior citizen pilgrimage train will leave on 13th july
नागौर. राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत बीकानेर से द्वारका - सोमनाथ जाने वाली विशेष रेलगाड़ी 13 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
देवस्थान विभाग आयुक्त प्रज्ञा कवलरमानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से द्वारका- सोमनाथ वाया भगत की कोठी जोधपुर-फालना ट्रेन 13 जुलाई को सुबह 11 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि योजना की इस यात्रा रेलगाड़ी में बीकानेर स्टेशन से बीकानेर डिवीजन एवं हनुमानगढ़, नागौर व सीकर जिले के 400 यात्री यात्रा के लिए गाड़ी में सवार होंगे। साथ ही उक्त रेलगाड़ी में भगत की कोठी जोधपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 200 यात्री एवं फालना रेलवे स्टेशन पर उदयपुर संभाग के 120 यात्रियों सहित कुल 780 यात्रियों को उक्त तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।