script

एक और सेम्पल जयपुर भेजा

locationनागौरPublished: Mar 27, 2020 12:36:07 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

नागौर. शहर में गुरुवार को एक और संदिग्ध मरीज का सेंपल जयपुर भेजा गया है। अभी जेएलएन अस्पताल में सात मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

coronavirus mp cases: Coronavirus cases in Madhya Pradesh

coronavirus mp : चंबल में नहीं थम रहा है कोरोना वायरस का कहर, लोगों में मची दहशत

नागौर. शहर में गुरुवार को एक और संदिग्ध मरीज का सेंपल जयपुर भेजा गया है। अभी जेएलएन अस्पताल में सात मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। बुधवार को आधा दर्जन लोगों का सेंपल भेजा गया था। अब तक जिले में एक भी रोगी कोरोना वायरस का पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिले में 357 लोग गुरुवार को विदेश से लौटे्र। करीब साढ़े तीन सौ से अधिक मरीजों को आइसोलेशन के लिए कहा गया। करीब 61 हजार मरीजों की ओपीडी स्क्रीनिंग हो चुकी है। चौदह दिन पूरे करने वालों की संख्या 74 हो गई है जबकि 14 दिन से कम वाले लोगों की संख्या करीब 900 है। होम आइसोलेशन वाले हजार से ऊपर पहुंच चुके हैं। घर-घर सर्वे हो रहा है। इसके साथ सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया भी जारी है।

कंसारा मोहल्ले के तीनों फिट

कंसारा मोहल्ले में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया। तीनों फिट हैं। कुवैत से जोधपुर से अपने ससुराल नागौर आए शख्स, उसकी पत्नी और बच्चे को इस तरह की कोई शिकायत नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो