नागौरPublished: Jan 14, 2022 10:33:04 pm
Sharad Shukla
Nagaur. महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में अजमेर की विधा परिषद् की हुई बैठक बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर के प्राचार्य शंकरलाल जाखड़ को वाणिज्य संकाय का अधिष्ठाता नियुक्त किया।
Nagaur. महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में अजमेर की विधा परिषद् की हुई बैठक बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर के प्राचार्य शंकरलाल जाखड़ को वाणिज्य संकाय का अधिष्ठाता नियुक्त किया। महाविद्यालय के वरिष्ठतम् संकाय सदस्य एवं आई.क्यू.ए.सी. के समन्वयक हरसुख छरंग ने बताया कि जाखड़ मिर्धा महाविद्यालय के प्रथम ऐसे प्राचार्य हैं। जिनको विश्वविद्यालय का अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 19 मार्च को राज्य सरकार शंकरलाल जाखड़ को उनके शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के कारण विश्वविद्यालय विधा परिषद् का सदस्य मनोनीत किया गया। इसके पश्चात् विधा परिषद् की सम्पन्न तीनों बैठकों में शंकरलाल. जाखड़ ने शैक्षणिक उन्नयन एवं परीक्षा प्रणाली को गुणवत्तायुक्त एवं अधिक सुदृृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन सुझावों का विद्या परिषद की ओर से क्रियान्वयन किया गया। इस मौके पर शंकरलाल जाखड़ का सम्मान किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के संकाय सदस्यों की तरफ से रणजीत पूनियां, प्रकाश नारायण, हेमाराम, लाखाराम भाटी, सुलोचना शर्मा एवं माडी बाई महिला महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रेमसिंह बुगासरा ने जाखड़ को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
नागौर. राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठौड़ी कुआ में 75 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर,जैकेट व टोपी का वितरण किया गया। वितरण भामाशाह मोतीराम सांखला व रामदेव सांखला के सौजन्य से किया गया। इसमें ओम सांखला, प्रधानाध्यापक नरपतराम भाकल, विनोद सांखला, महेश गौड़ आदि मौजूद थे।
भामाशाह मोतीराम साँखला व रामदेव साँखला के द्वारागया।प्रधानाचार्य नरपतराम भाकल ने बताया कि गत तीन वर्ष में कोरोना काल होने के बावजूद स्थानीय मोहल्लेवासियों का विद्यालय के विकास में भरपूर सहयोग मिला है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद ओमप्रकाश साँखला ने प्रधानाध्यापक व पूरे स्टाफ के समर्पण भाव से कार्य की सराहना करते हुए विद्यालय की हर जरूरत को पूरा करने का भरोसा दिलाया।प्रधानाध्यापक नरपतराम भाकल ने भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्थानीय लोगों की स्कूल के कार्यों व भौतिक सुविधाएं जुटाने के प्रति रुचि को एक मिसाल बताया।इस अवसर पर स्टाफ के विनोद साँखला,महेश गौड़,रमेश सिंगाटीया,महेश साँखला,भीकमचंद सैन,अशोक आदि मौजूद रहे।
समारोहपूर्वक मनाई बरसी
नागौर. राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी की बगीची में त्यागी संत मोहनदास महाराज की 41 वीं बरसी समारोहपूर्वक आयोजन हुआ । इस मौके पर मंदिर परिसर में यज्ञ किया गया। पंडित विजय प्रकाश दीक्षित ने वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ करवाया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा, मंदिर ट्रस्ट के सोहन सिंह सांखला, मूलचंद सांखला, खेमाराम भाटी, किशन लाल सांखला, लालचंद, मदनलाल, रामनिवास सांखला, राधेश्याम भाटी, मंदिर के पुजारी जेठूदास महाराज आदि मौजूद थे।