नागौर. शहर के मानासर रेलवे फाटक (एलसी-64) पर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन आरओबी के अब जल्द पूरा होने की उम्मीद है। पिछले छह महीने से एक दुकान के कारण रुके कार्य को अब गति मिलने की उम्मीद है, शनिवार को एनएच, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए मानासर चौराहे पर बनी दो मंजिला दुकान को तीन घंटे में ध्वस्त कर दिया। एनएच के एक्सईएन बालाबक्श मीणा, तहसीलदार धन्नाराम गोदारा आदि की मौजूदगी में दुकान तोडऩे की कार्रवाई शनिवार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और एक बजे तक दुकान को जमींदोज कर दिया। इसको लेकर दो दिन पहले दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया था। वहीं दुकान के मालिक के खाते में मुआवजा राशि के 26 लाख रुपए पहले ही जमा करवा दिए गए थे।
नागौर. शहर के मानासर रेलवे फाटक (एलसी-64) पर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन आरओबी के अब जल्द पूरा होने की उम्मीद है। पिछले छह महीने से एक दुकान के कारण रुके कार्य को अब गति मिलने की उम्मीद है, शनिवार को एनएच, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए मानासर चौराहे पर बनी दो मंजिला दुकान को तीन घंटे में ध्वस्त कर दिया। एनएच के एक्सईएन बालाबक्श मीणा, तहसीलदार धन्नाराम गोदारा आदि की मौजूदगी में दुकान तोडऩे की कार्रवाई शनिवार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और एक बजे तक दुकान को जमींदोज कर दिया। इसको लेकर दो दिन पहले दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया था। वहीं दुकान के मालिक के खाते में मुआवजा राशि के 26 लाख रुपए पहले ही जमा करवा दिए गए थे।